दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कॉन्ट्रैक्ट रिन्यूअल की मांग को लेकर टीचर्स ने किया प्रदर्शन - कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स

सिविक सेंटर के अंदर नॉर्थ और साउथ एमसीडी के कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स ने एक साथ मिलकर अपने कॉन्ट्रैक्ट रिन्यूअल को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया और दिल्ली सरकर व निगम से मदद की गुहार लगाई.

north mcd teachers protest on demand for contract renewal
कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स प्रदर्शन

By

Published : Oct 14, 2020, 5:50 PM IST

नई दिल्लीःसिविक सेंटर के प्रांगण में नॉर्थ और साउथ एमसीडी के कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स ने अपने कॉन्ट्रैक्ट के रिन्यूअल की मांग लेकर विरोध प्रदर्शन किया. आपको बता दें नॉर्थ और साउथ एमसीडी में तकरीबन 1100 कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स हैं. जिन का कॉन्ट्रैक्ट रिनुअल अभी तक नहीं हुआ है और पिछले 6 महीने से यह सभी शिक्षक बेरोजगार हो चुके हैं. जिसकी वजह से अब यह शिक्षक और उनके परिवार भूखे मरने की कगार पर पहुंच चुके हैं.

सिविक सेंटर में कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स का प्रदर्शन

इन सभी हालातों को देखते हुए कॉन्ट्रैक्ट टीचर वेलफेयर एसोसिएशन ने सिविक सेंटर के प्रांगण में विरोध प्रदर्शन किया और दिल्ली सरकार के साथ-साथ निगम से अपनी मदद की गुहार लगाई. कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि जब तक उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं हो जाता. तब तक सांकेतिक तौर पर उनका विरोध ऐसे ही जारी रहेगा.

6 महीने से हैं बेरोजगार'

कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स का कहना है कि पिछले 6 महीने से वह बेरोजगार हैं और अब उनके भूखे मरने की नौबत आ गई है. ऐसी परिस्थिति में अब कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स के पास निगम और दिल्ली सरकार के पास मदद की गुहार लगाने के अलावा कोई और चारा नहीं है. अब यह देखने वाली बात यह होगी कि कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स की सहायता कब तक होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details