नई दिल्लीःसिविक सेंटर के प्रांगण में नॉर्थ और साउथ एमसीडी के कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स ने अपने कॉन्ट्रैक्ट के रिन्यूअल की मांग लेकर विरोध प्रदर्शन किया. आपको बता दें नॉर्थ और साउथ एमसीडी में तकरीबन 1100 कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स हैं. जिन का कॉन्ट्रैक्ट रिनुअल अभी तक नहीं हुआ है और पिछले 6 महीने से यह सभी शिक्षक बेरोजगार हो चुके हैं. जिसकी वजह से अब यह शिक्षक और उनके परिवार भूखे मरने की कगार पर पहुंच चुके हैं.
इन सभी हालातों को देखते हुए कॉन्ट्रैक्ट टीचर वेलफेयर एसोसिएशन ने सिविक सेंटर के प्रांगण में विरोध प्रदर्शन किया और दिल्ली सरकार के साथ-साथ निगम से अपनी मदद की गुहार लगाई. कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि जब तक उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं हो जाता. तब तक सांकेतिक तौर पर उनका विरोध ऐसे ही जारी रहेगा.