नई दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी में बुधवार को स्टैंडिंग कमेटी का अहम सत्र बुलाया गया था, जिसमें आप पार्षदों ने बजट के ऊपर अपना मत रखा. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य और आप के पार्षद रविंद्र भारद्वाज और विक्की गुप्ता ने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष के लिए नॉर्थ एमसीडी ने जो बजट पेश किया है, वह पूर्णता का कागजी बजट है.
इस बार के बजट में जो घोषणाएं और योजनाएं लाई गई है, वह पिछले कई बजट से चली आ रही हैं. लेकिन किसी भी योजना को अभी तक जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक उतारा नहीं जा सका है. वर्तमान समय में जरूरत है कि निगम अपनी पुरानी योजनाओं को ही भली-भांति तरीके से जमीन पर लागू करें और जनता को सुविधाएं दें.
आप पार्षद विक्की गुप्ता ने बातचीत के दौरान कहा कि नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालयों की भारी कमी है और जो सार्वजनिक शौचालय निगम के द्वारा चलाए भी जा रहे हैं. उन शौचालयों की मेंटेनेंस सही से नहीं हो रही है, जो चिंता का विषय है.