नई दिल्ली :मानसून से पहले नॉर्थ एमसीडी ने खतरनाक इमारतों को लेकर सर्वे किया है. क्षेत्र में करीब 700 इमारतों को नॉर्थ एमसीडी ने नोटिस भेजा है. डीएमसी एक्ट के तहत भेजे गए नोटिस में इमारतों के मालिकों को रिपेयर कराने के लिए कहा गया है.
हर साल की तरह इस साल भी नॉर्थ एमसीडी ने मानसून से पहले खतरनाक इमारतों का सर्वे करवाया है, जिसमें लगभग निगम ने अब तक 700 इमारतों को खतरनाक श्रेणी में डीएमसी एक्ट 348-349 के तहत नोटिस भेजे हैं. नोटिस में निगम ने इमारतों के मालिकों को तुरंत प्रभाव से इमारतों के रिपेयर वर्क शुरू कराने को कहा है. यदि मालिकों के द्वारा जल्द ही रिपेयर वर्क नहीं कराया जाता और इमारतों को ठीक नहीं करवाया जाता तो उसके बाद निगम इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और चालान किए जाने के साथ-साथ इन इमारतों को डिमोलिश भी किया जा सकता है.
बता दें कि खतरनाक इमारतों के सर्वे के दौरान निगम के बिल्डिंग इंजीनियर ने बाकायदा मौके पर जाकर इन सभी इमारतों की न सिर्फ जांच की, बल्कि उसकी एक पूरी रिपोर्ट भी बनाई है, जिसके बाद उन सभी इमारतों को नोटिस भेजा गया है जो डीएमसी एक्ट के तय मानकों पर खरी नहीं उतरती है. निगम के द्वारा भेजे गए नोटिस में इमारतों को रिपेयर कराने के लिए एक निश्चित समय अवधि की मोहलत भी इमारतों के मालिकों को नोटिस के माध्यम से दी गई है जो कि 3 हफ्ते से लेकर 3 महीने तक है.