दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अपना चेहरा बचाने के लिए निगम को बदनाम कर रही है दिल्ली सरकारः मेयर जय प्रकाश - जय प्रकाश दिल्ली सरकार निशाना

नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अपना चेहरा बचाने के लिए निगम को बदनाम कर रही है.

north mcd mayor targets delhi government
दिल्ली सरकार पर बरसे जय प्रकाश

By

Published : May 10, 2021, 12:52 AM IST

नई दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी अस्पतालों से 23 कोरोना मरीजों के बिना बताए चले जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. रविवार को इस मामले पर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. जिसके बाद अब मेयर जयप्रकाश ने वीडियो जारी करके दिल्ली सरकार के ऊपर जमकर हमला बोला है.

दिल्ली सरकार पर बरसे जय प्रकाश

जय प्रकाश ने दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ना सिर्फ जमकर निशाना साधा, बल्कि दिल्ली के अंदर कोरोना मरीजों और उनके परिजनों को हो रही असुविधाओं को लेकर भी दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. मेयर ने कहा कि दिल्ली सरकार वर्तमान हालातों के चलते अब अपने फेस सेविंग में लग गई है. जिसके चलते दिल्ली सरकार निगम को बदनाम कर रही है.

दिल्ली सरकार को घेरा

मेयर ने कहा कि दिल्ली सरकार आखिर जवाब दे कि राजधानी के अंदर ऑक्सीजन की इतनी भारी किल्लत क्यों हुई. 70000 करोड़ की दिल्ली सरकार दिल्ली वासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं क्यों नहीं दे सकी. दिल्ली में दवाइयों की हो रही कालाबाजारी के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है. नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने वीडियो जारी करके दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

यह भी पढ़ेंः-नॉर्थ MCD के हिंदूराव अस्पताल से अब तक 23 कोरोना मरीज फरार

'सिविल डिफेंस जिम्मेदार'

निगम अस्पतालों से 23 कोरोना मरीजों के बिना बताए चले जाने को लेकर मेयर ने कहा कि निगम अस्पतालों में सुरक्षा की जिम्मेदारी सिविल डिफेंस के कर्मचारियों की है, जो कि दिल्ली सरकार के अंतर्गत आते हैं. लेकिन फिर भी निगम का प्रशासन इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहा है. साथ ही सभी लोगों को ट्रेस भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details