नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी पिछले 17 दिन से बकाया वेतन और एरियर की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं. इसी बीच नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने आज वीडियो बाइट जारी कर इस बात की जानकारी दी कि नॉर्थ एमसीडी ने अपने सफाई कर्मचारियों का बकाया नवंबर और दिसंबर महीने का वेतन जारी कर दिया है. जो दोपहर तक सभी सफाई कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में आ जाएगा.
27-28 जनवरी तक मिल सकता है वेतन
जहां तक बाकी बचे निगम कर्मचारियों के वेतन का सवाल है, जिसमें शिक्षक, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ आदि शामिल है. तो उन सभी कर्मचारियों के वेतन को लेकर भी निगम हर संभव प्रयास कर रही है. 27-28 जनवरी तक हमारा प्रयास है कि निगम कर्मचारियों को उनका वेतन मिल जाए. जबकि अधिकारियों को भी जल्द से जल्द वेतन मिले इसके लिए भी हर संभव प्रयास किया जा रहा है.