नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना के कारण प्रतिदिन 300 से भी ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. मृतकों की संख्या बढ़ने के साथ ही श्मशान घाटों पर अब लकड़ी की किल्लत होने लगी है, क्योंकि बड़ी संख्या में मृतकों के शव श्मशान घाट पहुंच रहे हैं. लकड़ियों की आपूर्ति में हो रही दिक्कत को लेकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपील की है कि वह वन विभाग को लकड़ियों की आपूर्ति के लिए निर्देश दें.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपील की है कि वह वन विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दे कि लकड़ियों की आपूर्ति श्मशान घाट में सुनिश्चित की जाए. कोरोना के कारण बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं और अंतिम संस्कार के लिए अब श्मशान घाटों पर लकड़ियों की किल्लत होने लगी है. दाह संस्कार में काफी ज्यादा मात्रा में लकड़ियों का उपयोग होता है. इसलिए दिल्ली के कई श्मशान घाटों पर अब लकड़ियों की किल्लत होने लगी है.