नई दिल्ली:बीजेपी और 'आप' में चली तनातनी का असर दिल्ली सरकार और निगमों के संबंधों पर पड़ता हुआ नजर आ रहा है. इसकी वजह से निगम आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. इसी कड़ी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North MCD) के पूर्व मेयर आदेश गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि दिल्ली सरकार के जरिये निगम को हाल ही में जारी किया गया फंड पूरी तरीके से नाकाफी है.
जारी किए गए फंड से निगम के सफाई कर्मचारियों को सिर्फ 1 महीने का वेतन मिल पाया है. निगम के सभी कर्मचारी जमीनी स्तर पर खड़े होकर कोरोनावायरस से जंग लड़ रहे हैं. ऐसे में कर्मचारियों को उनके हक का वेतन मिलना चाहिए.
कोरोना वॉरियर्स की श्रेणी में नहीं कर्मचारी
आदेश गुप्ता ने आगे कहा कि ऐसे समय पर दिल्ली सरकार को निगम का साथ देना चाहिए था. निगम को ज्यादा फंड जारी करना चाहिए था. लेकिन निगम के साथ दिल्ली सरकार भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रही है. निगम के कर्मचारियों को दिल्ली सरकार ने कोरोना वॉरियर्स की श्रेणी में तक नहीं शामिल नहीं किया हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.