दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

north mcd: इंटरनल इलेक्शन तिथि एक सप्ताह बढ़ी आगे - नॉर्थ एमसीडी इंटरनल इलेक्शंस

नॉर्थ एमसीडी (north mcd) में मेयर समेत तमाम जरूरी पदों के लिए इंटरनल इलेक्शंस ( internal election ) की तारीख को दोबारा एक हफ्ते के लिए बढ़ाया (date extended one week) गया है. लॉकडाउन के चलते नामांकन की तारीख को एक हफ्ते बढ़ाकर आठ जून किया गया है. जबकि, 16 जून को सभी पदों पर चुनाव होगा.

north mcd
नॉर्थ एमसीडी

By

Published : May 31, 2021, 3:16 PM IST

नई दिल्लीःनॉर्थ एमसीडी (north mcd) के इंटरनल इलेक्शंस ( internal election ) को एक बार फिर एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. दरअसल, 31 मई को मेयर, डिप्टी मेयर, स्थाई समिति के सदस्य और दिल्ली विकास प्राधिकरण के लिए नॉमिनेटेड सदस्य के लिए नामांकन भरने का अंतिम दिन (nomination last date) था. कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन (lockdown) के चलते नामांकन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. इसके बाद नामांकन की अगली तारीख आठ जून तय की गई है. साथ ही चुनाव की तारीख को भी आगे बढ़ाकर 16 जून कर दिया गया है.

इंटरनल इलेक्शंस
बता दें कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में नॉर्थ एमसीडी में शासित भाजपा का अंतिम वर्ष है. ऐसे में मेयर, डिप्टी मेयर समेत तमाम जरूरी पदों पर होने वाले चुनाव और उन पर नियुक्त होने वाले पार्षदों के ऊपर सबकी नजर होगी. अगले साल दिल्ली नगर निगम के मुख्य चुनाव भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details