नई दिल्ली :अगले दो महीनों में होने वाले नगर निगम के प्रमुख चुनाव से पहले आज राजधानी की सबसे बड़ी सिविक एजेंसी नॉर्थ एमसीडी में बजट सत्र के अंतिम दिन बीजेपी की सरकार के नेता सदन द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 के मद्देनजर सदन में बजट प्रस्तुत कर दिया गया है. निगम में बीजेपी की सरकार के द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष के मद्देनजर 7500 करोड़ से ज्यादा के बजट रखा गया है. बजट के अंदर दिल्ली की जनता को राहत देते हुए संपत्ति कर समेत किसी प्रकार के टैक्स को नहीं बढ़ाया गया है.इस बार के बजट में निगम द्वारा हैदरपुर में आयुष महाविद्यालय बनाने की घोषणा की गई है. साथ ही ई- चार्जिंग स्टेशन,ई-बाइक्स एवं ई-साइकल योजनाओं बाकी भी घोषणायें की गई है. जबकि अनाधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्यो के लिए फंड की घोषणा भी की गई है.
दिल्ली की सबसे बड़ी सिविक एजेंसी नॉर्थ एमसीडी वर्तमान समय में आर्थिक बदहाली के भयावह दौर से गुजर रही है. हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि निगम के पास अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन जारी करने तक का राजस्व नहीं है. इस बीच इन्हीं आर्थिक बदहाली के भयावह दौर में जब निगम चुनाव अगले 2 महीनों में दिल्ली के अंदर होने जा रहे हैं. उस दरमियान आज वित्तीय वर्ष 2022-23 के मद्देनजर नॉर्थ एमसीडी में बीजेपी की सरकार के नेता सदन छैल बिहारी गोस्वामी के द्वारा बजट प्रस्तुत किया गया.
निगम में शासित बीजेपी की सरकार के द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष को ध्यान में रखते हुए इस बार 7500 करोड़ से ज्यादा के बजट को प्रस्तावित किया गया है. बता दें कि निगम कमिश्नर द्वारा पहले 5800 ज्यादा करोड़ से ज्यादा के बजट को प्रस्तावित किया गया था.लेकिन बीजेपी की सरकार द्वारा संशोधन किए जाने के बाद इस बजट को लगभग 1700 करोड़ तक बढ़ाकर 7500 करोड़ कर दिया गया है.
नेता सदन छैल बिहारी गोस्वामी ने आज अपने बजट भाषण के दौरान यह घोषणा करते हुए कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 के मद्देनजर नगर निगम के द्वारा उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में रहने वाली जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए किसी प्रकार का कोई भी कर या टैक्स नहीं बढ़ाया जा रहा है.साथ में अनाधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्य करने के मद्देनजर निगम के द्वारा फंड जारी किए जाने को लेकर आज घोषणा कर दी गई है. जिसके बाद इन अनाधिकृत कॉलोनियों में भी विकास कार्य तेजी के साथ हो सकेगा.
जबकि पहले अनाधिकृत कॉलोनियों के लिए पहले किसी प्रकार का कोई फंड निगम नहीं दे रही थी. लेकिन अब अनाधिकृत कॉलोनियों के विकास के लिए पार्षदों को फंड दिया जाएगा. निगम के द्वारा प्लास्टिक वेस्ट की समस्या के समाधान के मद्देनजर प्लास्टिक वेस्ट बैंक का गठन किया जाएगा. साथ ही निगम अपने अंतर्गत आने वाले बेकार ओर जर्जर हालत में पड़े शौचालयों का सर्वेक्षण करेगी और इन शौचालयों की जगह को आवश्यकता अनुसार प्रयोग किया जाएगा. जिसके तहत इन जगहों पर जिम लाइब्रेरी डिस्पेंसरी आदि खोले जा सकेंगे निगम अपने क्षेत्र में नक्षत्र वाटिका का निर्माण भी करेगी.
नेता सदन द्वारा बजट संबोधन के दौरान नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में हैदरपुर के इलाके में आयुष महाविद्यालय खोलने की योजना की घोषणा भी की गई है. साथ ही निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में डिस्पेंसरी खोली जाएगी जिसमें एलोपैथिक होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक इलाज की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी और यह सुविधा निगम कर्मचारियों और पार्षदों के लिए उपलब्ध होगी. आर्थिक बदहाली से गुजर रही निगम महिला हाट का उपयोग शादी और अन्य सामाजिक समारोह के लिए करेगी. जिसकी आज घोषणा कर दी गई.निगम के द्वारा अपने क्षेत्र में अटल मेला आयोजित किया जाएगा जिसके माध्यम से लघु और कुटीर उद्योग करने वाले लोगों के व्यापार को प्रमोट किया जाएगा.
नॉर्थ एमसीडी के मुख्यालय सिविक सेंटर में एक पुस्तकालय और लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही निगम के द्वारा अपने क्षेत्र में वैलनेस सेंटर भी बनाए जाएंगे ताकि चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दिया जा सके और निगम कर्मचारियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाया रखा जा सके.
निगम के द्वारा इस बार के बजट में ई-चार्जिंग स्टेशन व ई-बाइक्स ओर साइकिल योजना की भी घोषणा की गई है. जिसके तहत निगम अपने क्षेत्र में अगले 6 महीने के अंदर 70 से अधिक जगहों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाएगी. जिन्हें बढ़ाकर 140 किया जाएगा.साथ ही लोगों को उनके घर से मेट्रो स्टेशन तक आने जाने में आसानी हो, इसके लिए ई-बाइक योजना की शुरुआत भी की जाएगी.