नॉर्थ MCD में गहराया सैलरी संकट, मेयर बोले- दिल्ली सरकार जारी करे फंड
दिल्ली में कोरोना काल के मध्य में नॉर्थ एमसीडी के कर्मचारियों पर रोजी-रोटी का संकट गहराता जा रहा है. कोरोना के दौर में जिम्मेदारी निभाने के बावजूद भी निगम कर्मचारियों को अप्रैल और मई महीने का वेतन अब तक नहीं मिला है. इसके मद्देनजर निगम के नए मेयर राजा इकबाल सिंह के सामने सबसे बड़ी चुनौती निगम कर्मचारियों का वेतन होगी.
नॉर्थएमसीडी में गहराया सैलरी संकट
By
Published : Jun 18, 2021, 1:58 PM IST
नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना महामारी के मध्य में नॉर्थ एमसीडी आर्थिक बदहाली से गुजर रही है, जिसके चलते पिछले दो महीनों से निगम कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है. नॉर्थ एमसीडी का पदभार संभाले नए मेयर राजा इकबाल सिंह के सामने सबसे बड़ी और पहली चुनौती निगम कर्मचारियों का वेतन है.
वर्तमान समय में निगम में लगभग 70,000 कर्मचारी कार्यरत है. जिन्हें पिछले 2 महीने से वेतन नहीं मिला है और अब कर्मचारियों की रोजी-रोटी पर संकट मंडराने लगा है. कोरोना के इस काल में वेतन ना मिलने से निगम कर्मचारियों की परेशानियां कई गुना तक बढ़ गई है.
नॉर्थएमसीडी में गहराया सैलरी संकट
घर मे राशन नहीं है और ऊपर से दवाई ओर तमाम खर्चों के चलते कर्मचारी परेशान है. हालांकि नॉर्थ एमसीडी में चुनकर आए नए मेयर का कहना है कि वह विपरीत हालात होने के बावजूद भी इस महीने निगम कर्मचारियों को 1 महीने का वेतन जारी करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं.