नई दिल्ली:वेतन की मांग को लेकर नॉर्थ एमसीडी के कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी है. लगातार दूसरे दिन निगम कर्मचारी विरोध करते हुए धरने पर बैठे. पिछले 5 महीने से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला. इसलिए कर्मचारी वेतन ना मिलने तक इसी तरह रोजाना विरोध प्रदर्शन करेंगे.
वेतन को लेकर निगम कर्मचारी परेशान वेतन मिलने तक जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन
नॉर्थ एमसीडी के कर्मचारियों को पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिला है. जिसकी वजह से निगम कर्मचारी वर्तमान समय में भयंकर आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे हैं. इसी बीच निगम कर्मचारी कल से लगातार अपने वेतन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जो आज दूसरे दिन भी जारी रहा.
सैलरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन
आपको बता दें वेतन की मांग को लेकर निगम के कर्मचारी रोजाना सुबह 11:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक अपनी सैलरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि निगम प्रशासन की तरफ से अभी तक सैलरी को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. अब देखने वाली बात ये होगी कि निगम कर्मचारियों को कब तक विरोध प्रदर्शन करना होगा.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ग्रुप ए, बी, सी, डी के कर्मचारियों ने लगातार दूसरे दिन भी वेतन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. आपको बता दें निगम कर्मचारी पिछले 5 महीने से वेतन ना मिलने की वजह से काफी ज्यादा परेशान है. जिसकी वजह से सभी ग्रुप के निगम कर्मचारियों ने आज भी एकजुट होकर सैलरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.