दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महिला हाट पार्क को निगम ने दिया नया रूप, रंग-बिरंगे फूल और वर्टिकल गार्डन बढ़ा रहे शोभा - दिल्ली में पार्कों की सजावट

नई दिल्ली के नॉर्थ MCD क्षेत्र में महिला हाट के अंदर बने पार्क को नए तरीके से सजाया गया है. महिला हाट की छत पर पार्क डेवलप किया गया है, जिसमें नए-नए सीजनल फूल-पौधों के साथ वर्टिकल गार्डन भी बनाया जा रहा है. इसके अलावा वेस्ट मैटेरियल से गमले भी बनाए गए हैं और उसमें पौधे लगाकर सजाया जा रहा है.

north mcd decorated Mahila Haat Park in DELHI
महिला हाट पार्क को निगम ने दिया नया रूप

By

Published : Mar 14, 2021, 6:14 PM IST

नई दिल्ली:नॉर्थ MCD क्षेत्र में महिला हाट के अंदर बने पार्क को नगर निगम ने अब पूरे तरीके से नया रंग रूप दे दिया है. कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान नॉर्थ MCD क्षेत्र में बना यह पहला महिला हाट है, जिसे अब नॉर्थ एमसीडी के हॉर्टिकल्चर विभाग ने नए रंग रूप देने का प्रयास किया है. महिला हाट की छत पर जो पार्क डेवलप किया गया है, उसमें नए-नए सीजनल फूल पौधों के साथ वर्टिकल गार्डन भी बनाया जा रहा है. वेस्ट मैटेरियल से गमले भी बनाए गए हैं और उसमें पौधे लगाकर सजाया जा रहा है.

महिला हाट पार्क को निगम ने दिया नया रूप
छत पर बनाया गया है पार्क

नॉर्थ एमसीडी के हॉर्टिकल्चर विभाग के अनुसार, लगभग 2 एकड़ में स्थित महिला हाट के पार्क को निगम ने सजाया है, लेकिन इसकी मेंटेनेंस थोड़ा कठिन काम है. यह पार्क महिला हाट की छत पर बना है, जिसे विकसित करने के लिए कई सालों से 9 से 10 इंच की मोटी मिट्टी की लेयर को तैयार कर उस पर पार्क बना कर मेंटेन किया गया है और अब उसी में फूल पौधे लगाए जा रहे हैं.

रंग-बिरंगे फूल बढ़ा रहे शोभा
महिला हाट पार्क को निगम ने दिया नया रूप

मेडिकल परीक्षा में फर्जीवाड़े के आरोप में डॉक्टर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

कम पानी चाहने वाले फूल साल भर बढ़ाएंगे शोभा

पार्कों के अंदर जो फूल पौधे लगाए जा रहे हैं, वे सीजनल होने के साथ-साथ पूरे साल भर खिलने वाले फूल भी हैं. जिसमें कैलिएंड्रा, बोगनविलिया और चंपा है. यह सब फूल कुछ ऐसे फूल हैं, जिन्हें पानी की कम आवश्यकता होती है. ऐसे में इन्हें मेंटेन करना भी आसान है.

रंग-बिरंगे फूल और वर्टिकल गार्डन बढ़ा रहे शोभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details