नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में कई ऐतिहासिक आंदोलनों का घर रह चुके रामलीला मैदान में आगे कोई राजनीतिक रैलियों होगी या नहीं होंगी. यह फिलहाल भविष्य के गर्भ में छुपा है, लेकिन इस मैदान में अब नॉर्थ एमसीडी ने फिलहाल बुकिंग बंद कर दी है. एनजीटी के आदेशों के बाद नॉर्थ एमसीडी के अंतर्गत आने वाले 47 पार्क, जिसमें रामलीला मैदान भी शामिल है. अगले आदेश तक के लिए इनकी बुकिंग को प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसी तरह पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के विभागों ने भी पार्कों की बुकिंग प्रक्रिया के ऊपर रोक लगा दी गई है.
NGT पार्कों की बुकिंग पर पाबंदी
हाल ही में आए एनजीटी के आदेशों के आधार पर पार्कों में अब न तो शादी-समारोह और न ही किसी प्रकार के अन्य कार्यक्रम हो सकेंगे. इसके पीछे बड़ा कारण पार्कों की हरियाली को नुकसान पहुंचाना और गंदगी फैलाना है. इसके चलते एनजीटी ने पार्कों की बुकिंग पर पाबंदी लगा दी है.