दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नार्थ MCD का आदेश, कोरोना संक्रमित मृतकों का अब लकड़ी से भी हो दाह संस्कार - कोरोना मरीज दाह संस्कार

दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों का दाह संस्कार सीएनजी/इलेक्ट्रिक मशीन से करने में वेटिंग बढ़ने से लड़की से भी कराने का फैसला लिया गया है. ये फैसला नॉर्थ एमसीडी ने लिया है. इसकी शुरुआत निगम बोध घाट पर शुरू हो गई है. वहीं, पंजाबी बांग में लकड़ी से दाह संस्कार गुरुवार से शुरू होगा.

north mcd allowed wood based cremation of dead covid-19 patients
कोरोना संक्रमित मृतकों का लकड़ी से होगा अंतिम संस्कार

By

Published : May 28, 2020, 10:52 AM IST

नई दिल्ली:कोरोना संकट के कारण इस महामारी से मरे लोगों का अंतिम संस्कार करना भी आसान नहीं रहा. कोरोना की वजह से मरने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम(North MCD) ने अपने नए आदेश में कहा है कि अब कोरोना से मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार लकड़ी के जरिए भी हो सकेगा. कोरोना की वजह से हुई मौतों के अंतिम संस्कार अब तक सीएनजी या इलेक्ट्रिक के जरिए होता था, लेकिन निगम ने इसमें बदलाव करते हुए अंतिम संस्कार में लकड़ी के इस्तेमाल की भी अनुमति दे दी.

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर अवतार सिंह

सभी बड़े श्मशान घाटों का जिक्र

उत्तरी दिल्ली नगर निगम का एक आधिकारिक पत्र सामने आया है. जिसमें निगम के एमएचओ के जरिए विशेष तौर पर निर्देश जारी करके कहा गया है कि निगम के सभी श्मशान घाटों में अब से कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार लकड़ियों से भी किया जा सकेगा. और इस पत्र में दिल्ली के सभी बड़े श्मशान घाटों का जिक्र भी है. जोकि दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आते हैं.

एमएचओ ने दिए आदेश

इस पूरे मामले पर जब ईटीवी भारत ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर अवतार सिंह से बात की तो मेयर अवतार सिंह ने कहा कि खबर बिल्कुल सही है. एमएचओ के जरिए यह आदेश स्वास्थ्य विभाग और संबंधित विभाग के परामर्श के बाद ही दिया गया हैं. साथ ही कल से उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले श्मशान घाटों में कोरोना के मरीजों का अंतिम संस्कार लकड़ियों के द्वारा किया जाना भी शुरू कर दिया गया है. जबकि श्मशान घाट में नियुक्त सभी निगम कर्मचारियों को विशेष तौर पर सावधानियां बरतने के निर्देश भी दे दिए गए है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details