दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नॉर्थ MCD: दोबारा शुरू हुई प्रशासनिक कार्रवाई, वित्तीय हालत पर हुई बैठक - नॉर्थ एमसीडी मेयर जयप्रकाश

14 दिनों के लंबे वक्त के बाद दोबारा से नॉर्थ एमसीडी की प्रशासनिक कार्रवाई सिविक सेंटर में शुरू हुई. इस दौरान मेयर, स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन और नेता सदन ने अपना पदभार संभाला.

north mcd administrative processing starts after 14 days at civic center in delhi
नॉर्थ MCD की प्रशासनिक कार्रवाई शुरू

By

Published : Dec 22, 2020, 3:39 PM IST

नई दिल्ली:नॉर्थ एमसीडी(North MCD) के मुख्यालय सिविक सेंटर में 14 दिनों बाद सोमवार को प्रशासनिक कार्रवाई भली-भांति तरीके से एक बार फिर दोबारा शुरू हो गई है. जहां मेयर, स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन और नेता सदन ने न सिर्फ अपना पदभार दोबारा संभाला, बल्कि दिल्ली की जनता की समस्याओं का समाधान भी किया.

नॉर्थ MCD की प्रशासनिक कार्रवाई शुरू

वित्तीय हालत पर मेयर ने ली बैठक

14 दिन के बाद दुबारा आज नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने नॉर्थ एमसीडी के मुख्यालय सिविक सेंटर में मेयर का कार्यभार संभालते ही सबसे पहले निगम अधिकारियों, फाइनेंस कमेटी और कमिश्नर ज्ञानेश भारती के साथ निगम के वित्तीय हालातों को लेकर एक समीक्षा बैठक ली. जिसमें निगम के राजस्व को लेकर गहन चर्चा हुई.

दिसंबर के खत्म होते ही जारी वेतन

मेयर जयप्रकाश ने बातचीत के दौरान बताया कि अगले 1 हफ्ते तक इसी प्रकार बैठकों का दौर नॉर्थ एमसीडी के अंदर चलेगा. साथ यह प्रयास किया जाएगा कि दिसंबर महीना खत्म होने से पहले निगम कर्मचारियों को 1 महीने का वेतन जारी कर दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details