नई दिल्ली:एक हफ्ते के लंबे इंतजार के बाद सोमवार से दिल्ली पलवल रूट पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हो गई है. जिन पैसेंजर गाड़ियों को फरीदाबाद पर चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग काम के चलते पिछले दिनों रद्द किया गया था, वो अब अपने समयानुसार चल रही हैं. रूट पर चलने वाले लाखों यात्रियों को इससे फायदा पहुंचेगा.
खाली गाड़ियों को पहुंचाया सोर्स तक
पहले ही तय किए गए प्रोग्राम के तहत सोमवार को दिल्ली मंडल की ओर से खाली गाड़ियों को उनके सोर्स स्टेशन पर पहुंचा दिया ताकि उन्हें समय पर चलाया जा सके. इसमें मथुरा के लिए 1 और पलवल के लिए 4 खाली रेक रात में ही रवाना कर दिए गए थे. कुछ गाड़ियों को रविवार से ही चला देने के बाद बची हुई गाड़ियां आज से चल पाएंगी.