दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सामान्य हुई दिल्ली-पलवल रूट पर ट्रेनों की आवाजाही, यात्रियों को बड़ी राहत - पैसेंजर गाड़ियों

दिल्ली से पलवल रूट पर चलने वाली पैसेंजर गाड़ियों की आवाजाही सामान्य हो गई है. नॉन-इंटरलॉकिंग काम के चलते पिछले दिनों रद्द किया गया था.

सामान्य हुई दिल्ली-पलवल रुट पर ट्रेनों की आवाजाही, etv bharat

By

Published : Sep 9, 2019, 12:46 PM IST

नई दिल्ली:एक हफ्ते के लंबे इंतजार के बाद सोमवार से दिल्ली पलवल रूट पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हो गई है. जिन पैसेंजर गाड़ियों को फरीदाबाद पर चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग काम के चलते पिछले दिनों रद्द किया गया था, वो अब अपने समयानुसार चल रही हैं. रूट पर चलने वाले लाखों यात्रियों को इससे फायदा पहुंचेगा.

खाली गाड़ियों को पहुंचाया सोर्स तक
पहले ही तय किए गए प्रोग्राम के तहत सोमवार को दिल्ली मंडल की ओर से खाली गाड़ियों को उनके सोर्स स्टेशन पर पहुंचा दिया ताकि उन्हें समय पर चलाया जा सके. इसमें मथुरा के लिए 1 और पलवल के लिए 4 खाली रेक रात में ही रवाना कर दिए गए थे. कुछ गाड़ियों को रविवार से ही चला देने के बाद बची हुई गाड़ियां आज से चल पाएंगी.

उधर फरीदाबाद स्टेशन पर हैंडलिंग को पहले से बेहतर कर लेने का दावा किया जा रहा है. जिस काम के चलते यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी थी, उसी का फायदा अब रेलयात्रियों को मिलने की बात कही जा रही है. इससे यहां समयपालन में सुधार आने की उम्मीद है.

40 गाड़ियों को किया गया था कैंसिल
इससे पहले 2 सितंबर से 5 सितंबर और फिर 6 से 8 सितंबर तक भी लगभग 40 गाड़ियों को कैंसिल किया गया था. मथुरा और पलवल से आने और जाने वाले गाड़ियों को इससे सीधा नुकसान हो रहा था. वहीं फरीदाबाद से जैसे-तैसे मेट्रो का सहारा लेकर दिल्ली पहुंचा जा रहा था लेकिन पलवल और मथुरा से आने वालों को फरीदाबाद तक लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details