दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

200 crore money laundering case: दूसरी बार अभिनेत्री नोरा फतेही ने दर्ज कराया बयान, कहा- कोर्ट पर पूरा भरोसा - delhi ncr news

मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट अपना बयान दर्ज कराने पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे कोर्ट पर पूरा भरोसा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 13, 2023, 7:39 PM IST

नई दिल्ली:बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में शुक्रवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची. उन्होंने दिल्ली पुलिस के ईओडब्ल्यू द्वारा जांच की जा रही 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आकृति महेंद्रू के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया. वह पहले भी ईओडब्ल्यू कार्यालय में जांच में शामिल हुई थीं. इस मामले में सुकेश चंद्रशेखर शामिल हैं. इससे पहले इस मामले में अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस भी कोर्ट में पेशी के लिए पहुंची थी.

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, अभी बॉलीवुड से जुड़े कई अन्य व्यक्तियों के संबंध में भी पुलिस जांच कर रही है. पिछली बार मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के सेक्शन 50(2) और 50(3) के तहत नोरा का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया था. एक्ट्रेस ने मामले में खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया था. उनके मुताबिक सुकेश ने उन्हें अपने जाल में फंसाने की कोशिश की.

मानहानि का कर चुकी हैं केसःनोरा फतेही ने हाल ही में कई मीडिया संगठनों के साथ जैकलिन फर्नांडीज के खिलाफ एक आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया है. उसने दावा किया है कि जैकलीन फर्नांडीज के बयान से दुर्भावनापूर्ण कारणों से उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है.

क्या है मामला?

दरअसल नोरा को सुकेश चंद्रशेखर की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल ने चेन्नई में एक खास कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए बुलाया था. इस दौरान उनसे रिक्वेस्ट की गई थी कि वे इस फंक्शन के लिए फीस ना लें और गिफ्ट लें. नोरा के मुताबिक उन्हें काफी महेंगे गिफ्ट्स दिए गए थे.

दिल्ली पुलिस ने फोर्टिस हेल्थ केयर के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र मोहन सिंह की पत्नी आदित्य सिंह समेत कई हाईप्रोफाइल लोगों से जबरन वसूली के मामले में सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सुकेश से संपर्क में रहने के चलते कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी जांच के दायरे में है. जैकलिन पर आरोप है सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें कई महंगे गिफ्ट दिए हैं.

ये भी पढ़ें:शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड ना भेजे जाने के विरोध में AAP, LG आवास पर प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details