नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध हंसराज कॉलेज में अब छात्रों को हॉस्टल और कैंटीन में नॉन वेज खाना नहीं परोसा जाएगा. यहां नॉन वेज खाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. खास बात यह है कि अब हंसराज कॉलेज के छात्रों को कैंटीन में भी शाकाहारी भोजन मिलेगा. कॉलेज कैंटीन में नॉन वेज खाना बंद करने को लेकर कुछ छात्रों में रोष है. उनका कहना है कि यह फैसला गलत है. जानकारी के लिए बता दें कि डीयू से संबद्ध अन्य कॉलेज में नॉन वेज खाने पर प्रतिबंध नहीं है.
गौर करने वाली बात यह है कि कोविड के दौरान जब स्कूल और कॉलेज बंद हुए तो सभी छात्र अपने अपने राज्य को लौट गए थे. इसके बाद स्थिति सुधरी तो धीरे-धीरे छात्र कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए लौटे. इस दौरान मांसाहारी भोजन करने को लेकर छात्रों में असमंजस की स्थिति थी. साथ ही छात्र शाकाहारी भोजन पर ज्यादा बल देते हुए दिखे, जिसे देखते हुए कैंटीन में छात्रों को वेज खाना ही परोसा जाने लगा और नॉन वेज खाना परोसने पर प्रतिबंध लगा दिया गया.