नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में मनमानी करने वाले नॉन टीचिंग स्टाफ पर अब गाज गिरना तय है. उन्हें यहां अपने रिपोर्टिंग टाइम पर ही आना होगा और नियम अनुसार ही अपनी हाजरी लगानी होगी. जो नॉन टीचिंग स्टाफ ऐसा नहीं करेगा, उसके खिलाफ जेएनयू प्रशाशन सख्त एक्शन लेगा. इस संबंध में जेएनयू प्रशाशन के डिप्टी रजिस्ट्रार गगनदीप सिंह ने एक नोटिस जारी किया है.
नोटिस में जेएनयू के नॉन टीचिंग स्टाफ को सख्त हिदायत दी गई है कि वह नियमों की अवहेलना न करें और अपनी हाजिरी बायोमेट्रिक मोड में लगाएं. जेएनयू में बायोमेट्रिक मोड में हाजरी लगाने की प्रणाली साल 2019 में ही शुरू कर दी गई थी, लेकिन जेएनयू में कुछ नॉन टीचिंग स्टाफ इसका पालन नहीं कर रहे हैं.
क्या है जेएनयू के नोटिस में:जेएनयू द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि, प्रशासन की जानकारी में आया है कि विश्वविद्यालय के कुछ नॉन टीचिंग स्टाफ बायोमेट्रिक मोड से अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराते हैं और कार्यालय समय का भी पालन नहीं करते हैं. कर्मचारी सुबह देर से कार्यालय आते हैं और अक्सर शाम को समय पहले कार्यालय छोड़ देते हैं, जो संबंधित कार्यालयों की दक्षता और सामान्य कामकाज पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है.