नई दिल्ली/नोएडा:सूरजपर स्थित गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय की दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की नामांकन प्रक्रिया साोमवार को पूर्ण हो गई. एल्डर्स कमेटी ने शाम को उम्मीदवारों के नाम की अंतिम सूची का प्रकाशन भी कर दिया. अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 22 दिसंबर को मतदान होगा. मतगणना के बाद शाम को चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी.
एल्डर्स कमेटी के चैयरमेन एडवोकेट ऋषिपाल सिंह नागर ने बताया कि सोमवार को सात पदों के लिए नामांकन किए गए. अध्यक्ष पद के लिए उमेश कुमार भाटी, भंवर सिंह भाटी, सूर्य प्रताप सिंह और कालूराम चौधरी ने नामांकन किया.
वहीं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए ब्रिजेश कुमार शास्त्री, नरेन्द्र कुमार और डॉ. राकेश कुमार सिंह सहित तीन लोगों के बीच चुनाव होगा. इसके अतिरिक्त कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए महेन्द्री उर्फ मुस्कान और कुमारी निरोज बाला आमने सामने चुनाव मैदान में हैं.
सचिव पद के लिए अजीत सिंह नागर, रजत शर्मा और नीरज तंवर के बीच मुकाबला होगा. सह सचिव पद के लिए प्रवीण कुमार राठौर तथा आशीष शर्मा के बीच सीधा मुकाबला होना तय है. कोषाध्यक्ष पद के लिए कविता नागर और मोहन मावी चुनाव मैदान में हैं. इनके बीच भी चुनाव में सीधी टक्कर होगी.
वहीं, सांस्कृतिक सचिव पद के लिए कुल दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें गरिमा शाक्य और हेमा के बीच मुकाबला होगा. अंत में सह सचिव पुस्तकालय पद के लिए नीलम वर्मा का निर्विरोध चुना जाना तय है. इस पद के लिए उन्होंने ही नामांकन किया था.