दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोहरे की सफेद चादर से लिपटा नोएडा, विजिबिलिटी कम होने से वाहनों की रफ्तार घटी, एक्सप्रेस वे पर टकराई गाड़ियां - कोहरे से विजिबिलिटी कम थी

Noida wrapped in white blanket of fog: पूरे उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे का भीषण प्रभाव नजर आ रहा है. बुधवार सुबह ग्रेटर नोएडा कोहरे की मोटी चादर में लिपटा नजर आया. कोहरे से विजिबिलिटी कम थी, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित था. वहीं यमुना एक्सप्रेस वे पर कोहरे के चलते आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गई. इसमें कई लोग घायल हो गए.

घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित
घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 27, 2023, 3:42 PM IST

घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: इन दिनोंसुबह पड़ रहे घने कोहरे के चलते उत्तर भारत में जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है. बुधवार सुबह भी ग्रेटर नोएडा कोहरे के आगोश में नजर आया. नोएडा से होकर गुजरने वाले हाईवे, ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे एनएच 91, यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी दिक्कत हो रही है. सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही.

कोहरे की चादर में लिपटा नोएडा के एलिवेटेड रोड़ पर कड़ाके की ठंड और कोहरे से बचने के लिए आग जला कर तापते नजर आए. विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है, जिसके कारण वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी दिक्कत हो रही है. कई यात्री वाहन को रोक कर कोहरे के कम होने का इंतजार करते नजर आ रहे थे. कोहरे की वजह से यातायात में खासी दिक्कत पेश आ रही हैं. करीब की चीजें भी बड़ी मुश्किलें से दिख रही थी. वाहनों के पहियों की रफ्तार धीमी है.

घने कोहरे की चादर को देखते हुए ट्रैफिक विभाग ने लोगों से आह्वान किया है कि गाड़ी चलाते समय गाड़ी की पार्किंग लाइट जरूर जलाए. गाड़ी की रफ्तार उतनी रखें जिससे गाड़ी को कंट्रोल करने में आसानी हो इसके. साथ ही अत्यधिक कोहरा होने पर गाड़ी को रोड किनारे पार्किंग लाइट जलाकर खड़ी कर ले, ताकि दुर्घटना से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में ठंड और कोहरे का कोहराम, 110 हवाई उड़ानों पर पड़ा असर, दर्जनों ट्रेनें भी प्रभावित

दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ रहे घने कोहरे की वजह से यमुना एक्सप्रेस वे पर भी भीषण हादसा हो गया. हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची जेवर पुलिस व यमुना एक्सप्रेसवे कर्मचारियों ने सभी घायलों को वहां से अस्पताल भर्ती कराया है. इस घटना में कोई हताहत नहीं है.

दरअसल, घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. जिसके चलते लगातार हादसे हो रहे हैं. बुधवार को जेवर थाना क्षेत्र के दयानतपुर गांव के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गई. जिन में एक दर्जन के करीब लोग मामूली रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. जहां से कई लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई है. बाकी का इलाज अस्पताल में जारी है.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह घने कोहरे की वजह से यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में सात गाड़ियां आपस में टकरा गई, जिन में कई लोग घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर अधिकांश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. यमुना एक्सप्रेस वे से सभी गाड़ियों को साइड में कर दिया है जिससे यातायात आसानी से चल रहा है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली एनसीआर में सर्दी के साथ कोहरे ने बढ़ाई लोगों की टेंशन, दर्जनों फ्लाइट्स में देरी, ट्रेनें भी प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details