नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा ट्रैफिक विभाग ने शुक्रवार को मोहर्रम को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसमें विशेष तौर पर जनता से वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करने की सलाह दी गई है. ताकि लोगों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए. साथ ही इस बार मोहर्रम को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.
ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि 29 जुलाई 2023 को मोहर्रम पर सुबह 11 बजे से सांयकाल तक नोएडा शहर के एमपी-1 मार्ग एवं सेक्टर 08/09 स्थित मस्जिद के आस पास पड़ने वाले मार्गों पर यातायात का डायवर्जन किया जाएगा. यह डायवर्जन आवश्यकता पड़ने पर प्रातः 11 बजे से समाप्ति तक किया जाएगा. इसलिए असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करें.
ट्रैफिक विभाग की एडवाइजरी:
- गोल चक्कर, संदीप पेपर मिल, सेक्टर -6 चौकी, झुंडपुरा (उद्योग मार्ग) सेक्टर -06 चौकी से झुंडपुरा मार्ग तक यातायात आवागमन आवश्यकतानुसार प्रतिबंधित किया जाएगा.
- हरौला चौक से शिवानी फर्नीचर जाने वाला मार्ग, हरौला पुलिस चौकी से शिवानी फर्नीचर तक मार्ग पर यातायात आवागमन आवश्यकतानुसार प्रतिबंधित किया जाएगा.
- 3- सेक्टर 6 चौकी से बांस बल्ली मार्केट तिराहा तक मार्ग पर यातायात आवागमन आवश्यकतानुसार प्रतिबंधित किया जाएगा.