दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Noida Traffic Alert: भीमराव अंबेडकर जयन्ती पर ट्रैफिक विभाग ने जारी किया एडवाइजरी - भीमराव अंबेडकर जयन्ती

नोएडा ट्रैफिक विभाग भीमराव अंबेडकर जयन्ती पर दलित प्रेरणा स्थल सेक्टर-95 नोएडा पर कार्यक्रम के दौरान यातायात डायवर्जन किया है. उसके लिए ट्रैफिक विभाग ने एडवाइजरी जारी किया है.

ट्रैफिक विभाग ने जारी किया एडवाइजरी
ट्रैफिक विभाग ने जारी किया एडवाइजरी

By

Published : Apr 14, 2023, 2:49 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा ट्रैफिक विभाग ने भीमराव अंबेडकर जयन्ती पर कार्यक्रम के दौरान यातायात प्लान तैयार किया है. कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने बताया कि युवा शक्ति दल द्वारा रैली निकाली जाएगी. रैली में दो पहिया वाहनों और बड़ी गाडियों वाले स्थानों पर यातायात डायवर्जन कर रैली को पास कराया जायेगा. रैली छिजारसी से शुरू होकर पुराना बस अड्डा अंबेडकर पार्क तक जायेगा. वहां से वापस छिजारसी एसजेएम से आश्रम रोड होते फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से गेट नंबर 2 पर रूक कर गेट नंबर 5 पर समाप्त होगी.

ट्रैफिक एडवाइजरी:

  1. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से आकर डीएनडी/चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात महामाया फ्लाई ओवर से पूर्व चरखा गोलचक्कर से कालिन्दी कुंज होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  2. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से आकर डीएनडी/चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37 होकर सेक्टर-18, रजनीगंधा चौक, गोलचक्कर चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  3. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से आकर फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से एलीवेटेड होकर गाजियाबाद आदि स्थानों पर जाने वाला यातायात महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37, जीआईपी के सामने से फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से यू-टर्न लेकर सैक्टर 18 अण्डरपास से एलीवेटेड होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  4. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से आकर फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से एलीवेटेड होकर गाजियाबाद आदि स्थानों पर जाने वाला यातायात महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37, शशिचौक, होशियारपुर, सैक्टर-71 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  5. सेक्टर 71 से आकर शशिचौक, सैक्टर 37 से महामाया फ्लाई ओवर होकर डीएनडी/चिल्ला की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 37 से यू-टर्न लेकर बॉटनिकल के सामने से सेक्टर 18, रजनीगंधा चौक, गोलचक्कर चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  6. सेक्टर 60 से एलीवेटेड होकर सेक्टर 18 से फिल्मसिटी फ्लाई ओवर होकर डीएनडी/चिल्ला की ओर जाने वाला यातायात फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से यू-टर्न लेकर सेक्टर 18, रजनीगंधा चौक, गोलचक्कर चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  7. यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है.

डियूटी स्थान जहां से रैली निकलने पर अल्प डायवर्जन किया जायेगा:

  1. छिजारसी
  2. गढ़ी गोल चक्कर
  3. सेक्टर 60
  4. गिझौड चौक
  5. सेक्टर 31.25 चौक
  6. सेक्टर 28
  7. एलिवेटेड समाप्ति पर सेक्टर 28 की ओर
  8. अट्टा चौक
  9. जीआईपी के सामने
  10. फिल्म सिटी फ्लाईओवर से DND चढ़ने वाले लूप तक

रैली के दौरान डायवर्जन:दलित प्रेरणा स्थल पर कार्यक्रम के दृष्टिगत मार्ग अवरूद्ध होने की दशा में ग्रेटर नोएडा से नोएडा/चिल्ला/डीएनडी की ओर आने वाले यातायात को महामाया फ्लाई ओवर से कालिन्दी कुंज/सैक्टर 37 की ओर डायवर्ट किया जायेगा.

पार्किंग:

  1. दलित प्ररेणा स्थल पर कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को दलित प्रेरणा पार्किंग निकट गंदा नाला में पार्किंग स्थल पर पार्क कराया जायेगा.
  2. विशेष परिस्थिति में वाहनों को सेक्टर 44 गोलचक्कर से सेक्टर 96 की ओर मार्ग पर तथा कालिन्दी कुंज से दलित प्रेरणा की ओर आने वाले मार्ग पर एक लेन में पार्क कराया जायेगा.
  3. सेक्टर-15ए से रजनीगंधा की ओर जाने वाले मार्ग के किनारे पार्क कराया जायेगा.
  4. हल्के वाहनों को दलित प्रेरणा केन्द्र के अन्दर पार्क कराया जायेगा.
  5. सेक्टर-94 में सड़क किनारे पार्क कराया जायेगा.

ये भी पढ़ें:गोवा पुलिस ने अरविंद केजरीवाल को भेजा समन, 27 अप्रैल को होगी पूछताछ

बता दें कि यातायात पुलिस द्वारा उपलब्ध क्रेनों को कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक मार्ग पर भ्रमणशील रखकर यातायात अवरूद्ध करने वाले वाहनों के विरुद्ध टोईंग की कार्यवाई की जायेगी. क्रेन द्वारा वाहनों को सेक्टर 5 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में खड़ा किया जायेगा.

ये भी पढ़ें:Delhi Liquor Scam: कथित व्हाट्सएप चैट पर के. कविता, बोलीं- मैं सुकेश चंद्रशेखर को जानती तक नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details