दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Noida Accident: मां के संग स्कूल से घर लौट रही 11वीं की छात्रा की ऑटो से गिरकर मौत - Noida student

नोएडा में ऑटो में सवार होकर जा रही छात्रा की गिरने से मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार द्वारा तहरीर प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाई की जाएगी.

नोएडा पुलिस
नोएडा पुलिस

By

Published : Aug 12, 2023, 9:12 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में 16 वर्षीय छात्रा की शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अभिभावक-शिक्षक मीटिंग में हिस्सा लेकर मां संग ऑटो में सवार होकर छात्रा घर लौट रही थी, तभी यह हादसा हुआ है. मां तुरंत राहगीरों की मदद से बेटी को उपचार के लिए नजदीक के निजी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया.

ऑटो से गिरी छात्रा की हादसे में मौत:एसीपी-3 सौम्या सिंह ने बताया कि राघव ग्लोबल स्कूल में इशिता तंवर 11वीं की पढ़ाई करती थी. शनिवार को अभिभावक-शिक्षक मीटिंग का आयोजन स्कूल की ओर से किया गया था. इशिता मां के साथ स्कूल पहुंची. जब वह मां संग ऑटो में सवार होकर सेक्टर-50 स्थित अपने घर लौट रही थी, तभी सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन के पास ऑटो चालक ने अचानक कट लगाया.

संतुलन बिगड़ने से इशिता ऑटो से बाहर गिर गई, जिसमें उसको गंभीर चोटें आई. थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत हो गई. अंदेशा है कि सड़क पर गिरने के बाद छात्रा को किसी अन्य वाहन ने भी टक्कर मारी है. टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार द्वारा तहरीर प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाई की जाएगी.

स्थानीय पुलिस का बयान: सेक्टर-49 के थानाध्यक्ष संदीप चौधरी ने बताया कि इस मामले में छात्रा के परिजनों ने अभी तक पुलिस से शिकायत नहीं की है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई करने की जाएगी. छात्रा की मौत की सूचना जैसे ही स्कूल में पहुंची मातम पसर गया.

  1. ये भी पढ़ें:Traffic Rules: रात में होता है जमकर उल्लंघन, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने किए 978 चालान
  2. ये भी पढ़ें:Delhi Road Accidents: राजधानी में नाइट में ड्राइविंग खतरनाक! 5 साल में सबसे अधिक सड़क हादसे रात में ही

ABOUT THE AUTHOR

...view details