दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा सेक्टर-20 के थाने को 6 दिन बाद मिला नया प्रभारी - Police station

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण द्वारा चलाए गए ऑपरेशन ट्रैप के तहत जिले के सबसे बड़े थाने की थाना प्रभारी सहित तीन पत्रकारों को अवैध उगाही करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था. इस गिरफ्तारी के बाद से थाना बिना प्रभारी निरीक्षक के चल रहा था जिस पर आज थाना सेक्टर 20 पर एक प्रभारी की नियुक्ति एसएसपी द्वारा कर दी गई है.

नोएडा सेक्टर-20 के थाने को 6 दिन बाद मिला नया प्रभारी

By

Published : Feb 5, 2019, 9:14 PM IST

नोएडा का थाना सेक्टर-20 जिले के सबसे बड़े थानों में देखा जाता है. इस थाने का प्रभारी होना पूरे जिले में एक महत्व रखता है इस थाने का चार्ज लेने के लिए पुलिस विभाग में लोग अप्रोच लगाते हैं.

राजबीर सिंह चौहान बने प्रभारी निरीक्षक
वैभव कृष्ण के ऑपरेशन ट्रैप के बाद से नोएडा सेक्टर-20 का थाना लगभग 6 दिन बिना प्रभारी के रहा जो लोग अप्रोच से इस थाने पर आने की सोच रहे थे, वो भी सामने नहीं आए बल्कि 6 दिन बाद एसएसपी ने थाना सेक्टर-20 पर डीसीआरबी में तैनात राजवीर सिंह चौहान को प्रभारी निरीक्षक बनाया है.

नोएडा सेक्टर-20 के थाने को 6 दिन बाद मिला नया प्रभारी
राजवीर सिंह चौहान पूर्व में एसओ रबूपुरा थाने में प्रभारी रह चुके हैं.

6 दिन बाद थाना सेक्टर- 20 को मिले नए प्रभारी कहां तक सफल हो पाते हैं ये आने वाला समय ही बताएगा क्योंकि कहा जाता है कि थाना सेक्टर-20 के कई पूर्व प्रभारी आरोपों के चलते हटाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details