नई दिल्ली/नोएडा:कोतवाली बिसरख थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को चंद्रशेखर ने अपने समधी अशोक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर केस का खुलासा कर दिया था. लेकिन, मृतक के परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने शनिवार को सेक्टर-51 होशियापुर गांव में प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री योगी से न्याय की गुहार लगाई है. उनका आरोप है कि पुलिस आरोपी पक्ष को बचाने का प्रयास कर रही है.
आरोपियों को बचाने की कोशिश:मृतक की बहू नैना यादव ने बताया कि सोमवार को उनके पति और ससुर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शादी समारोह में गए थे. वहां पर देवर के समधी षडयंत्र के तहत पहुंचे थे. उनके साथ करीब एक दर्जन हथियारबंद लोग भी आए थे. उन्होंने उनके पति और ससुर पर हमला कर गोली चलानी शुरू कर दी. उनके ससुर को दो गोली लगी थी. अस्पताल में ले जाते समया उनकी मौत हो गई. इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज है. उनका इतिहास क्रिमिनल है. पुलिस घटना में शामिल लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है.