दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पत्नी से मारपीट के मामले में मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा से पूछताछ करेगी नोएडा पुलिस - मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा

Case registered against Vivek Bindra: मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा को पत्नी से मारपीट मामले में नोएडा पुलिस पूछताछ करेगी. इस मामले में एफआईआर 14 दिसंबर को दर्ज हुई थी.

स्पीकर विवेक बिंद्रा से पूछताछ करेगी नोएडा पुलिस
स्पीकर विवेक बिंद्रा से पूछताछ करेगी नोएडा पुलिस

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 23, 2023, 9:36 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 10:48 PM IST

स्पीकर विवेक बिंद्रा से पूछताछ करेगी नोएडा पुलिस

नई दिल्ली/नोएडा:पत्नी को पीटकर घायल करने के मामले में पुलिस मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा से पूछताछ करने की तैयारी में है. नोएडा पुलिस नोटिस जारी कर मोटिवेशनल स्पीकर को पूछताछ के लिए बुलाएगी. इससे मामले में विवेक बिंद्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सोमवार को पीड़िता का परिवार अधिवक्ता के साथ पुलिस के आला अधिकारियों से मिलेगा.

दरअसल, इस मामले में बीते दिनों पीड़िता के भाई ने सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज कराते हुए बताया था कि 7 दिसंबर की सुबह करीब 3 बजे विवेक बिंद्रा अपनी मां से बहस कर रहे थे. इस बात को लेकर उनकी बहन व विवेक की नवविवाहिता पत्नी ने बीच बचाव करने का प्रयास किया, तो विवेक ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया. गाली-गलौज करते हुए उन्होंने पत्नी को बुरी तरह से पीटा. उसको कान से सुनाई नहीं पड़ रहा है.

सोमवार को पीड़िता का परिवार रखेगा अपना पक्ष:एफआईआर 14 दिसंबर को दर्ज हुई. इस मामले में पीड़ता के वकील ने बताया कि महिला पहले से तो स्टेबल है लेकिन उनकी हालत ठीक नहीं है. इसलिए हम अब नोएडा डीसीपी से मिलकर आगे की कार्रवाई के लिए बात करेंगे. उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को अधूरे स्टेटमेंट के साथ ही सिर्फ हाफ पेज की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई. इसके बाद से महिला और उनके भाई दोनों ही परेशान है. ऐसे में फुल स्टेटमेंट के साथ एफआईआर में संशोधन की बात भी की जाएगी.

विवेक बिंद्रा के 2 करोड़ 14 लाख सब्सक्राइबर:विवेक बिंद्रा के यूट्यूब पर दो करोड़ 14 लाख सब्सक्राइबर हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर 3.9 मिलियन फॉलोअर हैं. एक्स पर भी तीन लाख 73 हजार लोग विवेक को फॉलो करते हैं. वहीं, अटकलें है कि इस मामले में पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल कर दी है, हालांकि पुलिस इस सवाल पर चुप्पी साधे हुई है.

Last Updated : Dec 23, 2023, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details