दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में छात्रों द्वारा ड्रग्स तस्करी पर पुलिस सख्त,तीन छात्रों की जमानत याचिका खारिच - साइबर जालसाजी का मामला

Noida crime :नोएडा पुलिस ड्रग्स सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में पूरी तरह सख्त नजर आ रही है.मामले में पुलिस के मजबूत पक्ष के चलते विश्ववद्यालय के तीन छात्रों की अंतरिम जमानत को संबंधित न्यायालय ने खारिज कर दिया है .हालांकि छात्रों के पास कम मात्रा में ड्रग्स मिलने और आगामी दिनों में उनकी परीक्षा को देखते हुए जमानत मिल सकती थी.लेकिन पुलिस के मजबूत पक्ष से तीन छात्रों की जमानत याचिका खारिज कर दी गई.

नोएडा में छात्रों द्वारा ड्रग्स तस्करी पर पुलिस सख्त
नोएडा में छात्रों द्वारा ड्रग्स तस्करी पर पुलिस सख्त

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 5, 2023, 2:22 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा पुलिस की मजबूत पैरवी के चलते ड्रग्स सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में नामी विश्वविद्यालय के तीन छात्रों की अंतरिम जमानत को संबंधित न्यायालय ने खारिज कर दिया है. तीनों छात्र आदित्य, अपूर्व सक्सेना और सागर जेल भेज दिए गए हैं. जमानत देते समय संबंधित न्यायालय की ओर से कहा गया था कि छात्रों के पास से कम मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुआ है और आगामी दिनों में इनकी परीक्षा है. ऐसे में छात्रों को अंतरिम जमानत दी जा सकती है.

इस पर नोएडा पुलिस ने अपना पक्ष रखते हुए बताया था कि इस मामले में मात्रा के साथ यह भी देखना आवश्यक है कि इनके पास से जो मादक पदार्थ बरामद हुए हैं वो सामान्य ड्रग्स नहीं है. सभी मादक पदार्थ उच्च गुणवत्ता वाले हैं और इसकी आपूर्ति एक सिंडिकेट के तहत होती थी. जिसमें छात्रों की हिस्सेदारी और मुनाफा बराबर का होता था. तस्करी संबंधी छात्रों की चैट भी पुलिस ने इस दौरान रखी.

पुलिस ने दूसरा पक्ष रखते हुए कहा कि जब छात्रों को प्रबंधन ने विश्वविद्यालय से निलंबित कर दिया है तो परीक्षा के आयोजन वाली बात स्वत: समाप्त हो जाती है. कोर्ट ने पुलिस के दोनों पक्ष पर सहमति जताई और जमानत को खारिज कर दिया. जमानत मिलने के बाद ही नोएडा पुलिस ने इस मामले में फिर से अपना पक्ष रखने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें :नोएडा में मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल नामी विश्वविद्यालय के चारों छात्र निलंबित, छानबीन जारी

डीसीपी हरीश चंदर ने इस बात की पुष्टि की है कि तीनों छात्रों को जेल भेज दिया गया है. छात्रों को निलंबित करते हुए प्रबंधन ने कहा था कि जब तक मामले की जांच चल रही है आरोपी छात्र निलंबित रहेंगे.सेक्टर-126 थाने की पुलिस ने एक सप्ताह पहले मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में नौ तस्करों को गिरफ्तार किया था. इसमें नामी विश्वविद्यालय के चार छात्र भी शामिल थे. जो प्रबंधन और कानून की पढ़ाई कर रहे हैं. इनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुए थे.

जिले के कॉलेजों और विश्वविद्यालय के छात्रों तक गांजा और चरस सहित अन्य मादक पदार्थ पहुंचाने वाले नाइजीरियन मूल के नागरिक सहित तीन आरोपी अब भी फरार हैं. इस मामले में सोमवार को नोएडा पुलिस ने दिल्ली समेत अन्य ठिकानों पर दबिश दी. हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि फरार आरोपियों के बारे में कुछ अहम जानकारी मिली हैं. जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अधिकारियों का कहना है कि गिरोह के सरगना से मिले ड्रग्स और गांजे को छात्र ऑर्डर आने पर ग्राहक तक पहुंचाते थे. इसमें छात्रों को कमीशन मिलता था. मादक पदार्थों की तस्करी कॉलेजों और विश्वविद्यालय के साथ ही पीजी समेत अन्य जगहों पर भी होती थी. आरोपी अक्षय कुमार रैकेट का सरगना है. जिसकी पत्नी ताइवान में रहती है. इसलिए उसका वहां आना-जाना रहता था.

वहां से बने एक नेटवर्क से यह ताइवान का ओजी गांजा मंगाता था. इसी तरह राजस्थान और शिलोंग समेत अन्य जगहों से गांजा और ड्रग्स मंगाकर इस रैकेट के जरिए बेचा जा रहा था. ग्राहक तक गांजा पहुंचाने के लिए राइडर का भी सहारा लिया जाता था. छात्रों की काउंसलिंग के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई गई हैं.

रेहड़ी वाले से 30 हजार आनलाइन ट्रांसफर का मामला

वहीं नोएडा पुलिस की लापरवाही से अपराध को बढावा मिलने का भी उदाहरण देखने को मिल रहा है. हल्की धारा मे मुक़दमा दर्ज करने की वजह से थाना फ़ेस 3 में बीते गुरूवार रात कार सवार दो बदमाशों ने मामूरा गांव से एक रेहड़ी वाले का अपहरण कर लिया. उसकी पिटाई की और चाकू के बल पर 30 हजार रुपये आनलाइन ट्रांसफर करवा लिया.पुलिस ने वारदात के कई दिन बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

साइबर जालसाजों ने दो लोगों से साढ़े 5 लाख लूट

नोएडा में एक बार फिर ठगों ने दो लोगों को मोहरा बनाया. जिनसे लाखों रुपए कई बार में अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया है. पहला मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र का है. जहां बैंक कर्मचारी बनकर जालसाज ने एक व्यक्ति से 2.5 लाख से अधिक रुपए ठग लिए.

वहीं, दूसरा मामला थाना सेक्टर 126 का है.जहां महिला को अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर लाखों रुपए ले लिए. निवेश पर बेहतर रिटर्न का झांसा देकर जालसाजों ने एक महिला से दो लाख 86 हजार रुपये की ठगी कर ली.पहले ठगों ने कम रकम पर बेहतर रिटर्न देकर पीड़िता को जाल में फंसाया और उसके बाद महिला से सात बार में दो लाख 86 हजार रुपये का निवेश करा लिया. दोनों ही मामलों में पीड़ितों द्वारा सोमवार को संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें:पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले 9 तस्करों को किया गिरफ्तार, कई बड़े कॉलेजों में सक्रिय है गिरोह

ABOUT THE AUTHOR

...view details