नई दिल्ली/नोएडा:सब्जी विक्रेता को नग्न कर सब्जी मंडी में घुमाने के मामले में फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की तीन टीम दबिश दे रही है. आरोपियों ने मोबाइल बंद कर रखा है. दोनों की अंतिम लोकेशन दिल्ली में मिली थी. इस मामले में मंगलवार को ही मुख्य आरोपी सुंदर और भगवानदास की गिरफ्तार हो चुकी है. फरार आरोपी गाजियाबाद और शाहजहांपुर का रहने वाला है. इस संबंध में टीम ने बुधवार को सब्जी मंडी के स्थानीय लोगों से पूछताछ की.
सोशल मीडिया यूजरों का प्रतिक्रिया:सोशल मीडिया पर बुधवार को भी वायरल वीडियो चर्चा में रहा. यूजर प्रताप सिंह ने लिखा कि चंद रुपए के लिए किसी को नंगा करने का मतलब पूरी मानवता को शर्मसार करना है. आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. वहीं, वर्तिका सिंह ने लिखा कि वीडियो देखने के बाद रोंगटे खड़े हो गए. समाज में ऐसे कृत्यों की कोई जगह नहीं है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि नोएडा में ये क्या चल रहा है. पैसा न देने पर मजदूर को तालिबानी सजा मिल रही है. सब्जी मंडी में गुंडागर्दी सीरिया और इराक से आगे निकल गई है.