नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा पुलिस की बेहतरीन कार्य प्रणाली के चलते दो परिवारों में खुशियां लौट आई. थाना फेस थर्ड पुलिस द्वारा पति-पत्नी के आपसी मन-मोटाव को दूर करते हुए दोनों के बीच कई राउंडिंग की काउंसलिंग के बाद एक साथ रहने के लिए रजामंद कर लिया. वहीं थाना AHTU द्वारा एक गुमशुदा युवती को काउंसलिंग के बाद सकुशल उसके परिवार को सौंप दिया.
काउंसलिंग कर परिवार को टूटने से बचाया: परामर्श और निर्देशन कभी-कभी रिश्तों के लिए संजीवनी साबित होते हैं. कुछ ऐसा ही फेज तीन थाने में आए एक मामले में देखने को मिला. थाना क्षेत्र निवासी एक परिवार में शादी के बाद से ही पति और पत्नी में छोटी-छोटी बातों पर मनमुटाव होने लगा. महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि पति और उसके परिवार से अनबन होने के कारण वह परेशान है. साथ ही पति के साथ न रहने की बात भी महिला ने कही. महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति और पत्नी की कई बार काउंसलिंग की. इसका असर यह रहा है कि उनके बीच महज कुछ गलतफहमियां थीं, जो दूर हो गई और दोनों एक साथ रहने को राजी हो गए.
एएचटीयू टीम ने युवती को परिजनों से मिलाया:लावारिस हालत में घूमती मिली युवती को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने परिजनों से मिलाया. युवती को दोबारा देखकर परिवार के चेहरे पर मुस्कान लौट आई. नोएडा के सेक्टर-34 स्थित अपना घर आश्रम में जाकर एएचटीयू की टीम ने 18 वर्षीय युवती की काउंसलिंग की. युवती को दादरी पुलिस द्वारा अपना घर आश्रम में लाया गया था. वह वहां लावारिस अवस्था में पुलिस को घूमते हुए मिली थी और काफी डरी थी. युवती डर के कारण अपने माता-पिता और घर के बारे में नहीं बता पा रही थी. सामान्य होने पर टीम ने युवती की काउंसलिंग की तो उसने अपने भाई का नंबर दिया. कई प्रयास के बाद युवती के भाई से बात हुई.