दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Cyber Crime In Noida : आईटी कंपनी पर साइबर अटैक, वेबसाइट हैक कर बना दिए जंक पेज, केस दर्ज - एनसीआर अपराध समाचार

ग्रेटर नोएडा में स्थित एक आईटी सर्विस प्रोवाइडिंग कंपनी पर मालवेयर अटैक के मामले में कंपनी ने थाने में केस दर्ज कराया है. कंपनी के सीईओ ने पुलिस को बताया है कि उनकी कंपनी विदेशी ग्राहकों को कई वेबसाइट के जरिए तकनीकी सेवा उपलब्ध करवाती है.

ncr news
एनसीआर अपराध समाचार

By

Published : Mar 30, 2023, 1:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में साइबर अपराध का एक और मामला सामने आया है. ग्रेटर नोएडा के जीटा 1 सेक्टर स्थित एक आईटी सर्विस प्रोवाइडिंग कंपनी पर मालवेयर अटैक किए जाने की बात सामने आई है. कंपनी की तरफ से बताया गया कि इस अटैक के बाद वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया है. साथ ही उसका भी हैक हो गया है. हजारों की संख्या में वेबसाइट की तरह के जंक पेज बना दिए गए है. यही नहीं वेबसाइट पर बैकलिंक भी दूसरी वेबसाइट के डाले गए, ताकि गूगल प्वाइंट हासिल हो सके. शिकायत पर साइबर थाना पुलिस सेक्टर-36 में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

साइबर थाना से मिली जानकारी के अनुसार, केस कंपनी के सीईओ जॉन की शिकायत पर दर्ज किया गया है. यह कंपनी आईटी सेक्टर में डिजाइनिंग, मॉडलिंग, प्रोग्रामिंग, डेटा माइनिंग समेत अन्य काम करती है. सीईओ ने पुलिस को बताया है कि उनकी कंपनी विदेशी ग्राहकों को कई वेबसाइट के जरिए तकनीकी सेवा उपलब्ध करवाती है. नवंबर-2021 में एक दिन ये वेबसाइट ओपन नहीं हुई. फिर जांच में पता चला कि सभी वेबसाइट किसी ने हैक कर लिया है. हर पेज पर जंक कोड इंजेक्ट कर दिया गया था. यही नहीं मालेसियस कोड अन्य जगहों पर भी डाल दिया गया. इसके साथ ही हजारों की संख्या में वेबसाइट के जंक पेज तैयार कर दिए गए. तब हैक होने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई.

ये भी पढ़ें :Lalit Modi On Rahul Gandhi : ललित मोदी का ट्वीट- देखते जाएं... राहुल गांधी को अदालत में ले जाएंगे

वेबसाइट हैक किए जाने के संबंध में कंपनी की तरफ से थाने में शिकायत कर कहा कि कंपनी ने अपने स्तर पर पता लगाया तो यह जानकारी हुई कि यह अटैक और हैकिंग सेक्टर-6 स्थित एक कंपनी की तरफ से करवाई गई थी. इस कंपनी का नाम भी बताया गया है. इसके बाद वेबसाइट वापस सही से शुरू करने और पूरी व्यवस्था ट्रैक पर लाने में 7 महीने का समय लग गया. लगाए गए आरोप के आधार पर मुकदमा सेक्टर-105 निवासी सुधांशु शर्मा के खिलाफ दर्ज किया गया है. साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रीता यादव ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है . जो भी तथ्य जांच में सामने निकल कर आएंगे उसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details