नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में साइबर ठगों का बोलबाला है. ऐसा कोई दिन नहीं है, जिस दिन लोग साइबर ठगी का शिकार न हो रहे हो. ऐसा ही दो मामला नोएडा के थाना सेक्टर 24 से सामने आया है, जहां 24 घंटे के अंदर दो लोगों के साथ साइबर ठगों ने ठगी कर डाली. एक मामले में ठगों ने जहां शेयर मार्केट के नाम पर ठगी करने का काम किया, वहीं दूसरे मामले में पति-पत्नी के ज्वाइंट अकाउंट से पैसे निकाल लिए गए. दोनों ही लोगों ने ठगी के शिकार होने के बाद मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है.
पति-पत्नी के खाते से ठगों ने उड़ाए पैसे:पहला मामला नोएडा में साइबर ठगों ने शेयर मार्केट का कोर्स कराने का झांसा देकर एक व्यक्ति के साथ दस हजार 267 रुपये की ठगी कर लिए. खाते से दो बार में पेसा ट्रांसफर कराया गया. थाना सेक्टर-24 पुलिस को दी गई तहरीर में कंचनजंघा अपार्टमेंट के सुभाष चंद्र गुप्त ने बताया कि वह काफी दिनों से शेयर मार्केट की जानकारी के लिए इससे संबंधित कोर्स करना चाहते थे. इसको लेकर उन्होंने गूगल पर सर्च किया. 22 मार्च को सुभाष के पास एक अनजान नंबर से मैसेज आया, जिसमें शेयर मार्केट से संबंधित कोर्स करने की जानकारी दी गई थी.
कोर्स के लिए प्राइम मेंबर बनाने के नाम पर ठगों ने पीड़ित से 5160 रुपये की मांग की. पैसे ट्रांसफर होने के बाद ठगों ने कहा कि उन्हें 5160 नहीं 5107 रुपये चाहिए. पीड़ित ने जब पुराने पैसे वापस करने को कहा तो ठगों ने बताया कि दूसरी बार पैसे ट्रांसफर करने से पूरा पैसा फिर से पीड़ित के पास वापस पहुंच जाएगा. झांसे में आने के बाद पीड़ित ने दोबारा पैसे ट्रांसफर किया. ठगों ने जब और पैसे की मांग तो पीड़ित को ठगी की आशंका हुई.