दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

UP International Trade Show: ग्रेटर नोएडा में ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस, पुलिस ने तेज की अपनी तैयारी - ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो

उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया एक्सपो मार्ट के संयुक्त प्रयास से आगामी 21 से 25 सितंबर के बीच यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रैली का आयोजन होगा. नोएडा पुलिस ने इसकी तैयारियां तेज कर दी है.

नोएडा पुलिस ने तेज की तैयारी
नोएडा पुलिस ने तेज की तैयारी

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2023, 8:02 PM IST

नोएडा पुलिस ने तेज की तैयारी

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में 21 सितंबर से 25 सितंबर तक इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रैली का आयोजन होना है. गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी पुलिस इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि दोनों ही कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के लोग शामिल होंगे. किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर हर स्तर पर बैठक की जा रही है. जिन जगहों पर कमियां पाई जा रही है, उन्हें दूर करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया जा रहा है.

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि रोड पर होने वाले गड्ढे से लेकर, स्ट्रीट लाइट तक को चुस्त और दुरुस्त बनाए जाने का काम अभी से किया जा रहा है. जगह-जगह पर जिन चीजों की कमी पाई जा रही है, उसके संबंध में तत्काल संबंधित विभाग को पत्राचार कर अवगत कराया जा रहा हैं, ताकि समय से पूर्व उसे दूर किया जा सके. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक और कानून व्यवस्था संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा हैं.

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के आसपास और उस क्षेत्र तक जाने वाले सभी रास्तों पर विशेष सर्वे चलाया है.

डीसीपी ट्रैफिक का बयान: डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के आसपास और उस क्षेत्र तक जाने वाले सभी रास्तों पर विशेष सर्वे चलाया है. सर्विस लेन से लेकर सड़क तक जहां भी रास्ते टूटे हैं, उन्हें ठीक कराया जा रहा है. साथ ही रोड लाइट खराब है, डिवाइडर खराब है या फिर अन्य कोई स्थिति ठीक नहीं है तो इसकी सूची तैयार की जा रही है. साथ ही जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी तैयारी चल रही है. साइनएज के बारे में भी चिह्नीकरण कर उसे लगाने का काम संबंधित के द्वारा किया जाएगा.

ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस के मद्देनजर पुलिस ने तेज की तैयारी

डायवर्जन के संबंध में जल्द जारी होगी एडवाइजरी: डीसीपी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर रूट डायवर्जन भी किया जाएगा. आवश्यकता पड़ी तो भारी वाहन के साथ-साथ छोटे और मध्य वाहनों के भी कार्यक्रम स्थल के आसपास आने से पूर्व रूट डायवर्ट किया जाएगा. डायवर्जन के संबंध में जल्द ही एडवाइजरी जारी की जाएगी. सोशल मीडिया और गूगल के साथ ही अन्य माध्यमों से भी लोगों को कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक संबंधी जानकारी उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

  1. ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा यूपी का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो, 21 से 25 सितंबर तक एक्सपो मार्ट में आयोजन
  2. ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा UP International Trade Show, UP के उत्पादों को मिलेगी इंटरनेशनल पहचान

ABOUT THE AUTHOR

...view details