नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमण को लेकर तमाम दावे किए जाते हैं. ट्रैफिक विभाग का भी कहना है कि वह समय-समय पर वाहनों के चालान करता रहता है. बावजूद उसके नोएडा की सड़कों पर हर तरफ अतिक्रमण दिखाई देता है. चाहे वह अवैध रूप से गाड़ियों की पार्किंग हो या फिर रेहड़ी-पटरी हो. ऐसे ही अवैध रूप से अतिक्रमण को हटाने का काम मंगलवार से नोएडा पुलिस ने शुरू किया है. पुलिस ने द्वारा सेक्टर 126 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के आसपास अवैध रूप से लगी दुकानों और गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके खिलाफ चालान सहित अन्य कार्रवाई की है.
अतिक्रमण को लेकर एक्शन में नोएडा पुलिस:नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के पास नोएडा पुलिस एक्शन के मोड में दिखी. अतिक्रमण अभियान के मद्देनजर पुलिस और ट्रैफिक के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान में यातायात नियमों का पालन ना करने और रोड अतिक्रमण में 276 गाड़ियों का चालान किया गया. जबकि 22 गाड़ियों को सीज किया गया है. साथ ही रोड पर अतिक्रमण कर रहे नॉन वेंडिंग जोन की 17 दुकानों को हटाया गया है.