नई दिल्ली/नोएडा :पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर में डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद के नेतृत्व में सेक्टर 14ए में एक कार्यक्रम आयोजित कर नवंबर यातायात माह का समापन किया गया. इस माह कमिश्नरेट के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों, बस स्टैंड आदि जगहों पर लोगो को जागरूक करते हुए यातयात नियमों पाठ पढ़ाया गया. इस दौरान यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 40,694 ई-चालान व कुल 16,59,800 रुपये जुर्माने के रूप में एकत्र किए गए. वायु प्रदूषण व अन्य कारणों से 280 वाहन सीज किए गए. गौतम बुद्ध नगर में साल 2022 में कुल 5,26,128 ई-चालान व 2,87,65,900 रुपये जुर्माना वसूल किया है.
यातायात माह के दौरान सेक्टर 108 पुलिस आयुक्त कार्यालय के ट्रैफिक पार्क में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत 250 स्कूली छात्र और छात्राओं को यातायात नियमों का प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही यातायात में नियुक्त 225 पुलिसकर्मियों को यातायात संचालन का प्रशिक्षण दिया गया. यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल द्वारा कमिश्नरेट में 30 नुक्कड नाटक और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लोगों को जागरुक किया गया. हस्ताक्षर अभियान के दौरान करीब 2500 विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक वालंटियर बनाया गया. पुलिस ने 10 हजार स्कूली अन्य छात्रों ने ट्रैफिक वालंटियर ने बनने की इच्छा जताई है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक लाख वालंटियर बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें :गुजरात चुनाव : 290 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, मादक पदार्थ व शराब जब्त