नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:फर्जी तरीके से कंपनियों का रजिस्ट्रेशन करवाकर 15 हजार करोड़ रुपए से अधिक के फर्जीवाड़ा करने के मामले में नोएडा पुलिस को हर दिन नई जानकारी मिल रही है. ताजा जानकारी के अनुसार नोएडा पुलिस गिरफ्तार आरोपियों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने का काम कर रही है. गुरुवार को एक करोड़ 52 लाख रुपए की रकम को फ्रीज कराने के बाद शुक्रवार को भी आरोपियों के विभिन्न खातों में मिली 55 लाख रुपए की रकम को फ्रीज कराया गया है. साथ ही फर्जी कंपनियों के नाम पर खोले गए खातों में मिली 30 लाख की रकम भी फ्रीज कराई गई है.
अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में शुक्रवार को नोएडा पुलिस की आठ टीमों ने राजस्थान, दिल्ली, गुजरात और हरियाणा के अलावा यूपी के भी कई शहरों में छापेमारी की. उन्होंने बताया कि पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और जल्द ही कुछ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.