नोएडा पुलिस ने किया मॉक ड्रिल नई दिल्ली/नोएडा:गणतंत्र दिवस से पूर्व दिल्ली में दो संदिग्ध आतंकियों को पकड़े जाने के बाद नोएडा पुलिस ने भी खुद को अलर्ट पर रखते हुए शनिवार को मॉक ड्रिल किया. इस अवसर पर एडिशनल डीसीपी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही. मॉक ड्रिल में डीसीपी ने डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते के साथ मॉल, पार्किंग, मेट्रो स्टेशन सहित अन्य जगहों पर मॉक ड्रिल किया.
पुलिस विभाग ने लॉजिक मॉल, में पुलिसकर्मी को सादे कपड़े में पिस्टल लेकर भेजा और मॉल के सुरक्षाकर्मी चेकिंग के बावजूद पिस्टल नहीं पकड़ पाए. जिसे लेकर पुलिस विभाग ने मॉल से स्पष्टीकरण मांगा है. पुलिस ने इसी तरह की चेकिंग मेट्रो स्टेशन पर भी की जहां सीआईएसएफ के जवानों ने पुलिसकर्मी को चेकिंग पिस्टल के साथ पकड़ा. अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की चेकिंग आगे भी लगातार जारी रहेगी और जगह-जगह पर मॉक ड्रिल किया जाएगा.
मॉक ड्रिल के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी से सटे होने के चलते सभी बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. साथ ही संदिग्ध वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि लॉजिक मॉल में चेकिंग के दौरान कुछ कमियां पाई गई. जिसे ध्यान में रखते हुए माल से इस संबंध में स्पष्टीकरण के लिए पत्र लिखा जाएगा. यह चेकिंग अभियान आगामी 26 जनवरी तक लगातार जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें:दिल्ली में शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस, 24 जनवरी तक मांगा जवाब
आपको बता दें, गणतंत्र दिवस की सुरक्षा केमद्देनजर दिल्ली पुलिस ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. सुरक्षा का जायजा और अलग-अलग एजेंसियों के साथ तालमेल सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से मॉक ड्रिल भी किया जा रहा है. पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित v3s मॉल में स्पेशल सेल ने पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस के साथ मिलकर मॉक ड्रिल किया. इस मॉक ड्रिल में दिल्ली पुलिस की अलग-अलग यूनिट के अलावा दमकल, कैट्स और जिला प्रशासन की टीम भी मौजूद रही.
ये भी पढ़ें:200 Crore Fraud case: सुकेश ने नोरा के आरोपों का किया खंडन, कहा- जैकलीन से दूरी बनाने के लिए कहती थी