दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस ने चार चोरों को दबोचा, चोरी का माल कबाड़ी को बेचकर कमाते थे मोटा मुनाफा - नोएडा पुलिस ने सुपारी किलर को किया गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने चोरी के मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी का माल सहित हथियार भी बरामद हुआ है. यह चोरी के माल को कबाड़ में बेचकर मुनाफा कमाते थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 19, 2023, 9:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:रबूपुरा थाना पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के कब्जे से चोरी किए गए जनरेटर के पार्ट्स, स्क्रैप का सामान, चोरी की इको कार व घटना में प्रयोग की जाने वाली दो मोटरसाइकिल बरामद की है. इसके साथ ही तीन अवैध तमंचे और चार जिंदा कारतूस भी आरोपियों के पास से पुलिस ने बरामद किए हैं. दरअसल, वाहन चेकिंग के दौरान रविवार देर शाम चोरों को विवो कंपनी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है. चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान बरामद किया हैं. यह चोरी की घटना कर इको कार से सामान को ले जाते थे और फिर कबाड़ी को बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे.

रबूपुरा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को रबूपुरा निवासी मेघराज ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र से जनरेटर की चोरी के संबंध में शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और चोरों की तलाश शुरू कर दी. रबूपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान विवो कंपनी चौराहे के पास से चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जिनमें दनकौर थाने के अट्टा फतेहपुर गांव निवासी साकिब उर्फ राहुल, जाविद, अकील खान और आसिफ उर्फ कलवा को गिरफ्तार किया है. यह यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनी कंपनियों व सेक्टरों से चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

इसे भी पढ़ें:Mobile Snatching: गाजियाबाद में की गई सरेआम मोबाइल स्नैचिंग, सीसीटीवी फुटेज वायरल

नोएडा पुलिस ने सुपारी किलर को किया गिरफ्तार

नोएडा के थाना सेक्टर 126 पुलिस ने रूपये लेकर हत्या करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसमें से एक बदमाश पर 20 हजार रूपये का इनाम है. वहीं दूसरा हाथरस जिले का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. इसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा और जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है. नोएडा पुलिस ने सोमवार को आरोपी महेन्दी हसन को जिंदल फार्म हाउस पुश्ता रोड के पास से गिरफ्तार किया है. इसी ने 10 मई 2022 को सेक्टर 94 सुपरनोवा बिल्डिंग के पास एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या का दी थी. इस मामले में आरोपी मेहन्दी हसन पिछले 1 वर्ष से भी अधिक समय से फरार चल रहा था, जिसपर 20 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित था.

इसे भी पढ़ें:Delhi Crime: दो स्नैचर्स को पुलिस ने दबोचा, स्कूटी और सोने की चेन बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details