नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस नेअंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी करने वाले नाइजीरियाई गिरोह का पर्दाफाश किया है. बुधवार को साइबर पुलिस, आईटी सेल और थाना सेक्टर 20 पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 8 आरोपियों को पकड़ा गया है. पकड़े गए आरोपी ऑनलाइन चैटिंग एप के माध्यम से महिलाओं से दोस्ती कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.
एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि आरोपियों का एक संगठित गिरोह है. यह मूल रूप से अफ्रीका महाद्वीप के नाइजीरिया, घाना, आबिदजान देश के निवासी है. आरोपी भारत में वर्ष 2021 में पढ़ाई एवं इलाज के वीजा पर आए थे. वीजा की समय अवधि 2021 के 6 माह पश्चात समाप्त हो गई थी. समयावधि समाप्त होने के बाद भी आरोपी अपने मूल देश वापस नहीं लौटे.
गिरफ्तार आरोपी फेसबुक और इंस्टाग्राम से भोले-भाले महिलाओंं से नंबर प्राप्त करते थे. महिलाओं से दोस्ती करने के लिए अपने आप को नेवी का कैप्टन बताते थे. फिर योजना के अनुसार महिला का पता प्राप्त कर, उनके पते पर फर्जी गिफ्ट भेजने का दिखावा करते थे. बाद उनके साथी महिला कस्टम अधिकारी बनकर महिलाओं को फोन करती थी. वह बताती थी कि आपके मित्र द्वारा भेजे गये पार्सल में भारी मात्रा में विदेशी करेंसी और जेवरात हैं, जिनका कस्टम टैक्स देना पड़ेगा. यदि आप कस्टम टैक्स पे करेंगे, तो आपका पार्सल आपको मिल जाएगा. इस प्रकार वह ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.