नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा कमिश्नरेट में पुलिस लगातार चोर और शातिर गिरोह का पर्दाफाश कर रही है.कई टीमें बनाकर चोरी और डकैती में संलिप्त गैंग का पर्दाफाश कर रही है. इसी कड़ी में नोएडा थाना फेज 2 की पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो कंपनियों में रेकी करके चोरी की वारदातों को अंजाम देने का काम करता है. इस गैंग से पुलिस ने लाखों रुपए का सामान बरामद किया है. कम्पनियों में चोरी करने वाले 7 आरोपियों को बुधवार को टीम ने गिरफ्तार किया. इसी तरह आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए प्राइवेट बैंक का कर्मचारी बनकर आम लोगों को लोन दिलवाने का झांसा देकर ठगने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए साइबर हेल्पलाइन मुख्यालय और फेज वन थाने की पुलिस ने 14 आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया.
लाखों की चोरी का सामान बरामद: गिरफ्तार 7 आरोपी के कब्जे से पुलिस ने हॉजरी का कपड़ा जिसकी कीमती लगभग 60 लाख रुपये है और घटना में प्रयुक्त लीलेण्ड गाडी व 3 चाकू बरामद किया है. चोरी की वारदात के बारे में 17 अक्टूबर, 23 को पीड़ित ने सूचना दी थी. 16 अक्टूबर 2023 की रात्रि में अज्ञात चोर गोदाम की दीवार फांदकर गोदाम में घुस गये तथा गोदाम से हॉजरी का कपड़ा चोरी कर ले गये है. सूचना पर थाना फेस 2 नोएडा पर धारा 457/380 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.
ये भी पढ़ें:Delhi Road Accident: राजधानी दिल्ली में रफ्तार का कहर! बोलेरो ने स्कूटी सवार दो लोगों को कुचला