नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा पुलिस ने ब्लैकमेलिंग कर रंगदारी मांगने के मामले में एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपित समेत तीन लोगों के खिलाफ इसी साल फरवरी में मुकदमा दर्ज किया गया था. जानकारी के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अन्य मामले भी निकल कर सामने आए है, जिसके संबंध में पुलिस जांच कर रही है.
कोतवाली फेस-3 प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि सेक्टर-65 निवासी नवीन कुमार ने बीते 13 फरवरी को तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप था कि एक विवाहित महिला ने उन्हें प्रेम जाल में फंसाने का प्रयास किया था. महिला ने धमकी देकर 50 हजार रुपये की मांग की. जब रुपए देने से इंकार कर दिया तो महिला ने मिस्टी हेल्पलाइन पर शिकायत दी.
पीड़ित का दावा है कि उसने बदनामी के डर से 50 हजार रुपए दे दिए. जिसके बाद महिला ने शिकायत वापस ले ली. इसके बाद गढ़ी चौखंडी के विपिन और एनजीओ चलाने वाले विनय बिहारी ने मिलकर अवैध रूप से एक लाख रुपए की मांग की. मांग पूरी न होने फोटो इंटरनेट पर वायरल करके छवि धूमिल करने की धमकी दी. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.
पुलिस का मामले पर बयान:कोतवाली प्रभारी का कहना है कि वांछित चल रहे विनय बिहारी को सेक्टर-4 से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अन्य वांछितों की भी तलाश कर रही है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया वांछित शातिर किस्म का अपराधी है. इनके खिलाफ कोतवाली फेज-3 और बिसरख में पहले से ही मुकदमा दर्ज है. इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी इकट्ठा की जा रही है.
नोएडा पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया:लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया. उनके पास से लूट व चोरी के 7 मोबाइल फोन, बिना नंबर प्लेट चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध हथियार सहित अन्य सामान बरामद हुआ है.
कोतवाली सेक्टर 24 के प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सेक्टर-35 स्थित एआरटीओ कार्यालय के पीछे से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान बंगाल के मुर्शीदाबाद के अक्षय हल्दर, झारखंड के जिला गुमला के रोशन और नरेंद्र उर्फ कल्लू के रूप में हुआ है. पकड़े गए आरोपियों में रोशन गैंग का लीडर है, जिसके इशारे पर वारदातो को इसके अन्य साथी अंजाम देते हैं. इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: