नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा पुलिस ने शनिवार को दुष्कर्म के एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी नाबालिक किशोरी के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में किशोरी के घर वालों द्वारा थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी. पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
नोएडा: दुष्कर्म के वांछित आरोपी को पुलिस ने दबोचा, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा - नोएडा क्राइम की ताजा खबरें
Noida Police arrested wanted accused: सेक्टर-20 पुलिस ने किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को बोटेनिकल मेट्रो स्टेशन के सामने फुट ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया.
Published : Dec 9, 2023, 11:05 PM IST
दरअसल, थाना सेक्टर-20 इलाके में एक किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था. वर्तमान में आरोपी निठारी गांव में किराए का कमरा लेकर रह रहा था. बीते दिनों एक महिला ने पुलिस को सूचना दी थी कि दिलीप कुमार उसकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया है. विवेचनात्मक कार्रवाई में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया. वहीं, थाना सेक्टर-20 पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया गया. आरोपी की पहचान संभल निवासी दिलीप कुमार के रूप में हुई है.
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि 15 नवंबर 2023 को पीड़िता की माता द्वारा थाना सेक्टर-20 पर अपनी नाबालिग पुत्री को आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के संबंध में केस पंजीकृत कराया गया था. पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपी व पीड़िता को तलाश किया जा रहा था.
शनिवार को पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से पीड़िता को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी को बोटेनिकल मेट्रो स्टेशन के सामने फुट ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया है.