नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा पुलिस ने शनिवार को छपरौली गांव के पास से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी 60 लाख रुपये का अवैध गांजा लेकर उड़ीसा से दिल्ली जा रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरी कार में सवार उनके दो अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
डीजीपी नोएडा हरीश चन्दर ने बताया कि एक्सप्रेसवे पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि चार गांजा तस्कर कार से काफी बडी मात्रा में अवैध गांजा लेकर उडीसा से दिल्ली की ओर जा रहे है. इस सूचना पर थाना एक्सप्रेसवे नोएडा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मंजय कुमार यादव और विनय कुमार दुबे को छपरोली कट से गिरफ्तार किया. स्विफ्ट डिज़ायर कार में पीछे चल रहे गिरफ्तार आरोपियों के साथी सुदामा चौधरी और पवन मिश्रा पुत्र राजू मिश्रा मौके से फरार हो गये.
डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने गाडी में भारी मात्रा में गांजा होने की बात स्वीकार की. तलाशी के दौरान कार में 180 पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिनका कुल वजन 360 किलोग्राम है. अंतराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 60 लाख रूपये आंकी गयी है.