दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र चलाने वाले को अवैध पटाखे के साथ दबोचा, पांच लाख के पटाखे जब्त - अवैध पटाखे

नोएडा पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो हरियाणा से सस्ते दाम में पटाखे खरीदकर नोएडा में बेचने के लिए ला रहे थे. पुलिस ने इनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा में केस दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 19, 2023, 12:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिवाली का त्यौहार आने में अभी काफी समय बाकी है, लेकिन पटाखों की खरीद और बिक्री का सिलसिला चल पड़ा है. सोमवार को सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को सेक्टर-54 टी प्वाइंट के पास से दबोचा है, जो हरियाणा से सस्ते दाम में पटाखे खरीदकर नोएडा बेचने के लिए ला रहे थे. इसमें एक व्यक्ति नशा मुक्ति केंद्र का संचालक बताया जा रहा है. दोनों आरोपी कार से पटाखे ला रहे थे. पुलिस ने इसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नोएडा के थाना सेक्टर-24 प्रभारी ने बताया कि गणेश चतुर्थी को ध्यान में रखते हुए सोमवार को सेक्टर-54 टी-प्वाइंट के पास बैरिकेड लगाकर पुलिस की एक टीम चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक लाल रंग की कार आते हुए दिखाई दी. संदिग्ध लगने पर जब पुलिसकर्मियों ने कार सवारों को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया. तलाशी लेने पर कार में पांच लाख रुपये के पटाखे मिले.

थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक अमित तोमर ने बताया कि आरोपियों की पहचान दिल्ली के लक्ष्मी नगर निवासी मयंक जैन और सुल्तानपुरी निवासी निखिल के रूप में हुई है. दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह तीन गुना मुनाफा कमाने के चक्कर में हरियाणा से पटाखे ला रहे थे, ताकि दिवाली नजदीक आने पर उसे ऊंचे दामों में बेचा जा सके. पटाखे चार बोरी और एक पेटी में रखे हुए थे. पटाखे लेकर आरोपी सेक्टर-116 जा रहे थे. दोनों का कोई आपराधिक इतिहास अभी तक सामने नहीं आया है. कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें :Delhi Crime: चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड़, अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details