नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा सेक्टर-24 पुलिस और एसटीएफ ने शनिवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. दोनों ने मिलकर एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 50 लाख रुपये का गांजा बरामद किया है. गांजा की मात्रा 173 किलो 600 ग्राम है. यह नोएडा पुलिस और एसटीएफ पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. पुलिस ने इन्हें सेक्टर-32 से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अज्जू के रूप में हुई है. वह बागपत के बिनौली थानाक्षेत्र के बरनावा का रहने वाला है.
अज्जू आंध्र प्रदेश के राजमुंद्री के अलग-अलग जगहों से गांजा तस्करी करता था. वह अपने तीन साथियों के साथ गांजा लाकर नोएडा, दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र में बिक्री करता था. एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पूर्व में भी कई बार अज्जू राजमुंद्री से गांजा ला चुका है. गांजे की खेप हासिल करने के लिए अज्जू दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट से रायपुर पहुंचा और वहां से कार से गांजा ला रहा था.
एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि 30 साल का अज्जू मुजफ्फरनगर के आसिफ और शादाब तथा सहारनपुर के आबिद के साथ बीते कई साल से गांजे की तस्करी प्रदेश के अलग-अलग हिस्से में कर रहा है. राजमुंद्री से गांजा लाकर उसे मुजफ्फरनगर में छोटे तस्करों को दे दिया जाता था और उनसे तीन गुना तक मुनाफा लिया जाता था. तस्करी के पैसे से कई वाहन आरोपियों ने खरीदे, जिसका इस्तेमाल तस्करी में हो रहा है.