नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना फेस 1 पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर पुलिस पर पिस्टल तानने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से एक पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस, एक तमंचा व मोटर साइकिल बरामद हुई है. दोनों को पुलिस ने थाना सेक्टर 2 से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पुलिस चेकिंग के दौरान गाड़ी का पेपर दिखाने की जगह पुलिस के ऊपर पिस्टल तान दी थी. इनका नाम गौरव भाटी और शुभम कुमार है. इस सम्बन्ध में थाना फेज 1 पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है.
एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी अवैध शस्त्र लेकर लोगों को अपनी दबंगई दिखाते हैं, तथा दुकानों से बिना पैसे दिये सामान ले लेते हैं. यह क्षेत्र खोड़ा गाजियाबाद में अवैध शस्त्र दिखाकर के रूतबा दिखाते हैं और लोगों को अवैध शस्त्र दिखाकर के धमकिया भी देते हैं. यह आरोपी पूर्व में भी पुलिस से रूतबा दिखाकर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर झड़प कर चुके हैं. इनके अन्य अपराधिक इतिहास की और जानकारी की जा रही है.
AATS ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार