नई दिल्ली/नोएडा:युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में नोएडा पुलिस ने केएफसी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. आत्महत्या के पहले युवक ने एक वीडियो बनाई थी, जिसमें उसने केएफसी मैनेजर सुनील कुमार को मौत का जिम्मेदार बताया था. वहीं, पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने आत्महत्या की थी.
सेक्टर-49 थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि मृतक तेज प्रताप सिंह बरौला गांव में किराए पर रह रहा था. उसने 13 सितंबर को अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. इस संबंध में मृतक के भाई दानवीर सिंह ने पुलिस को एक वीडियो उपलब्ध कराते हुए केएफसी मैनेजर सुनील कुमार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था. दानवीर की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी. फिलहाल उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस का मामले पर बयान:थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई कि मृतक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उससे ही उसकी शादी होने वाली थी. युवती सुनील कुमार के साथ काम करती थी. इसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं और वह रोजाना उसे रात में ऑफिस से छोड़ने आने लगा. इस बात को लेकर युवती और मृतक में कई बार विवाद भी हुआ. सुनील से नजदीकी बढ़ती देख इस बात को वह बर्दाश्त नहीं कर सका था और उसने आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या के पूर्व बनाए गए वीडियो में युवक ने युवती के बारे कहा कि वह उससे बहुत प्यार करता है.