दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - एनसीआर अफराध समाचार

ग्रेटर नोएडा में पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से डीजल चोरी करने वाले गिरोह (gang stealing diesel) के चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि पुलिस पर हमला उसके द्वारा ही किया गया था.

ncr news
डीजल चोर गिरफ्तार

By

Published : Dec 1, 2022, 2:19 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक्सप्रेस-वे से डीजल चोरी करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर घटना को अंजाम देते थे. एक्सप्रेस-वे पर जो ट्रक खड़े होते थे उससे आरोपी डीजल चोरी करते थे. इनके कब्जे से एक तमंचा और एक बाइक बरामद की गई है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आठ दिन पहले पुलिस पर हमला उसके द्वारा ही किया गया था. इस वारदात के बाद आरोपी फरार चल रहे थे.

दनकौर थाना प्रभारी ने बताया कि 22 नवंबर की रात पुलिस को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर खड़ी ट्रक से डीजल चोरी की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां बदमाशों ने दरोगा विश्राम सिंह व कॉन्स्टेबल पर अपनी गाड़ी से टक्कर मारकर हमला कर दिया था. इस घटना में दोनों घायल हो गए थे. आरोपी अपनी गाड़ी को मौके पर छोड़कर ही फरार हो गए थे. पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर बदमाशों की पहचान कर मंगलवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान रबूपुरा कोतवाली के काजल पुर गांव निवासी रिजवान, मेहंदीपुर निवासी शौकीन, मुस्ताक उर्फ कंटी और निजाकत के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अनपढ़ और बेरोजगार है. बदमाशों का कहना है कि पढ़े-लिखे नहीं होने के कारण उसकी कहीं नौकरी नहीं लग रही थी, बेरोजगारी से परेशान होकर उन्होंने यह गिरोह बनाया. सभी दोस्त मिलकर शौक पूरा करने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर खड़ी गाड़ियों से डीजल और पेट्रोल चोरी करते हैं. वहीं आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले यह ग्रुप बनाया था, जिसमें करीब 6 बदमाश शामिल थे. इसमें से पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दो बदमाश अभी भी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर ट्रक से डीजल चुरा रहे गिरोह ने पुलिस की पीआरवी में मारी टक्कर, हुए फरार

आरोपियों ने बताया कि वह रात के वक्त अपनी गाड़ी से एक्सप्रेस-वे पर निकलते थे. एक्सप्रेस-वे पर ट्रक या अन्य वाहन जो खड़े होते थे और उसके ड्राइवर सोते हुए मिलते थे तो उसकी गाड़ी से डीजल चोरी कर लेते थे. अगर ड्राइवर जाग जाता था तो उसे तमंचे के बल पर बंधक बनाकर डीजल चोरी करते थे. बीते दिनों भी वह डीजल चोरी करने गए थे लेकिन वहां पर पुलिस पहुंच गई. उन्होंने भागने का प्रयास किया तो उसकी गाड़ी पुलिस की गाड़ी से टकरा गई. इसके बाद सभी गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें :सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर ED को नोटिस, दिल्ली हाईकोर्ट ने दो हफ्ते में मांगा जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details