नई दिल्ली/नोएडा :नोएडाथाना फेस-2 पुलिस ने एक कंपनी के मालिक से 13 करोड़ पचास लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को सेक्टर-85 स्थित सेक्टर 90टी पाइंट के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान विवेक मंडल के रूप में हुई है. वह बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना क्षेत्र के गांव महिनाथपुर का मूल निवासी है. उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल को बरामद किया गया है.
पीड़ित कंपनी मालिक ने रंगदारी मांगने वाले के खिलाफ थाना फेस-2 में मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने सूचना दी थी कि आरोपी ने पीड़ित के निजी नंबर पर कॉल व व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से 13 करोड़ 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी. मैसेज में लिखा गया था कि रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी.