नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा पुलिस ने बंद घरों में रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. बताया जा रहा कि गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के पृथला गोल चक्कर के पास ग्रीन बेल्ट में छुपकर डकैती की योजना बना रहे थे. पुलिस जांच में पता चला कि इनके द्वारा अब तक एनसीआर क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया गया है. गैंग का मास्टरमाइंड मोनू उर्फ मोहसिन है. गैंग का एक सदस्य अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
दरअसल, नोएडा के सेक्टर 72 स्थित सम्राट राय के घर में 1 नवंबर को रेकी कर चोरी किया गया था. पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा करते हुए, मास्टरमाइंड सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों में गैंग का मास्टरमाइंड मोनू उर्फ मोहसिन, मोहम्मद हफीज उर्फ बंगाली, और रुपेश कुमार, नदीम, आशीष, सत्यम राय और योगेश गुप्ता उर्फ सोनू शामिल है.